माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाने की कोशिश की थी (instagram)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत की साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी के बाद 13 रन से आगे थी, मगर मेजबान ने शानदार वापसी करते हुए चार दिन में ही मैच अपने नाम करते हुए 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली.
विराट कोहली की टीम को इस हार के बाद आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ( michael vaughan) और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक भी देखने को मिली.
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक चलती रहती है. मैच खत्म होने के कुछ मिनट बाद ही वॉन ने जाफर को यह पूछते हुए चिढ़ाया कि वह ठीक हैं. वॉन ने ट्वीट किया कि सिर्फ चेक कर रहा हूं कि आप ठीक हैं.
फैंस ने लिए वॉन के मजे
जाफर ने वॉन को जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. ऐसा लग रहा था कि जैसे जाफर जवाब देने के लिए पहले से ही तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हां सभी ठीक है माइकल. मत भूलना कि हम अभी भी आपसे 2-1 से आगे हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें 4 मैच के बाद टीम 2-1 से आगे हैं.
हालांकि कोरोना वायरस के चलते 5वें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया. जो अब इस साल के आखिर में हो सकता है. वसीम जाफर (wasim jaffer) के जवाब के बाद फैंस ने भी वॉन के मजे ले लिए. एक यूजर ने तो पूर्व इंग्लिश कप्तान को कहा कि करा ली न बेइज्जती अंकल. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि जाफर का कोई जवाब नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Michael vaughan, Wasim Jaffer