भारत का 9वां विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह आउट
दीपक चाहर 54 रन बनाकर आउट, मुकाबला हुआ बेहद रोमांचक
दीपक चाहर का ताबड़तोड़ पचासा, भारत जीत की ओर
एनगिडी ने भारत को 7वां झटका दिया, जयंत यादव आउट
सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा
श्रेयस अय्यर आउट, भारत का 5वां विकेट गिरा
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला
India vs South Africa 2022 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम (India vs South Africa) को 4 रनों से शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर क्विंटन डिकॉक के शानदार शतक की बदौलत भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan), विराट कोहली (Virat Kohli) और दीपक चाहर अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारतीय टीम 283 रन ही बना सकी. इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी.
पार्ल. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबाल पार्ल के बोलैंड पार्क में शुक्रवार यानी 21 जनवरी को खेला जाएगा. इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत को 31 रनों से मात दी है. टीम इंडिया को वनडे सीरीज जीतने के लिए दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दौरे पर भारतीय टीम पहले ही टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है. केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मुकाबले में बतौर कप्तान छाप छोड़ने में असफल रहे. इसके अलावा एक बार फिर भारतीय मध्यक्रम की कमजोरियां सामने आ गई. विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जरूर अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.
IND vs SA 2nd ODI: पहला वनडे हारने के बाद क्या प्लेइंग XI बदलेगा भारत? द.अफ्रीका से दूसरा मैच कल
साउथ अफ्रीका– टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मालन, सिसांडा मगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डूसन और काइल वेरेने.