होम /न्यूज /खेल /IND vs SL: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं, श्रीलंका ने तेज गेंदबाज को हटाया

IND vs SL: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं, श्रीलंका ने तेज गेंदबाज को हटाया

Ind vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच आज. (AP)

Ind vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच आज. (AP)

India vs Sri lanka ODI Series: टीम इंडिया ने पहले वनडे में आसान जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे में (India vs Sri lanka) एक ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच कोलंबो में कुछ देर में दूसरा वनडे शुरू हो जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है. टीम में बदलाव की संभावना भी कम थी. पहले मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी. एक बार फिर पृथ्वी शॉ और ईशान किशन पर नजर होगी. हालांकि इस बाद दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद फैंस को होगी. दूसरी ओर तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार लय हासिल करना चाहेंगे.

    इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सीरीज में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया यदि यह मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक 93 वनडे जीतने वाली टीम बन जाएगी. धवन बतौर कप्तान यह रिकॉर्ड बनाना भी चाहेंगे. श्रीलंका ने तेज गेंदबाज इसरु उडाना की जगह कसुन रंजीता को मौका दिया है. टीम ने यही एक बदलाव किया है. टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना भी चाहेगी.

    टीम इंडिया यदि मैच जीत हासिल करती है तो श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में (टेस्ट, वनडे, टी20) भी सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी. अभी भारत और पाकिस्तान दोनों ने संयुक्त रूप से 125-125 मैच जीते हैं. अन्य कोई टीम 100 टीम का आंकड़ा नहीं छू सकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 जीत के साथ दूसरे पर है. टीम इंडिया श्रीलंका में श्रीलंका से पिछले 9 साल से कोई वनडे मैच नहीं हारी है. टीम ने लगातार 9 मैच जीते हैं. टीम को अंतिम हार जुलाई 2012 में मिली थी. ऐसे में टीम जीत के आंकड़े को दहाई तक पहुंचाना चाहेगी. 7 मैच टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं.

    भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

    श्रीलंका की प्लेइंग 11 : अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा,  चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कसुन रंजीता.

    Tags: Cricket news, India Vs Sri lanka, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें