India vs Sri Lanka ODI Series: भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता (AFP)
नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी और टीम की कोशिश तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. भारत ने पहला मुकाबला 7 विकेट के अंतर से जीता था. पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. बतौर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले ही मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. टॉस 2.30 बजे होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई मंगलवार को कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए https://hindi.news18.com/news/sports/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Shikhar dhawan