होम /न्यूज /खेल /IND VS SL: सूर्यकुमार यादव वनडे डेब्यू के बावजूद हैं निराश, सामने आया 'दर्द'

IND VS SL: सूर्यकुमार यादव वनडे डेब्यू के बावजूद हैं निराश, सामने आया 'दर्द'

IND VS SL, 1st ODI: सूर्यकुमार यादव डेब्यू के बावजूद निराश क्यों हैं? (AFP)

IND VS SL, 1st ODI: सूर्यकुमार यादव डेब्यू के बावजूद निराश क्यों हैं? (AFP)

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डेब्यू करते हुए नाबाद 31 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू  (Suryakumar Yadav ODI Debut)किया था. पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया. सूर्यकुमार ने 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए पहले मैच में ये बहुत अच्छी शुरुआत है लेकिन सूर्यकुमार इसके बावजूद थोड़े निराश हैं. दूसरे वनडे से पहले सूर्यकुमार यादव ने इसकी वजह बताई. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वनडे डेब्यू पर उनका परिवार स्टेडियम में मौजूद नहीं था जिसकी वजह से वो काफी निराश हैं.

    सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, 'वनडे कैप मिलना मेरे लिए एक भावुक कर देने वाला पहल था लेकिन मैं निराश था क्योंकि मेरा परिवार कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम में मौजूद नहीं था.' सूर्यकुमार यादव ने हालांकि अपने पहले वनडे का लुत्फ उठाया. सूर्यकुमार यादव बोले, 'मुझे काफी मजा आया. मैं पिछले दो सालों से एक जैसी चीजें कर रहा हूं और मैदान पर नेट्स की चीजें दोहराने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि इस खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे अबतक बरकरार रखा है. मेरे पिता हमेशा सब्र रखने की सलाह देते रहे हैं. उन्हें भरोसा था कि मुझे मौके जरूर मिलेंगे.'

    बैटिंग ऑर्डर से खुश सूर्यकुमार
    सूर्यकुमार यादव को पहले वनडे में नंबर 5 पर उतारा गया. आमतौर पर सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वो वनडे में अपनी पोजिशन से खुश हैं. सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'टी20 में मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूं लेकिन जहां टीम मुझे मौका देगी मैं उसके लिए तैयार हूं. मैं बस अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहता हूं.' सूर्यकुमार यादव ने ये भी कहा कि वो अपने वनडे डेब्यू की याद में एक टैटू भी बनाना चाहते हैं. सूर्यकुमार भारत लौटते ही अपने हाथ पर टैटू बनाने वाले हैं.

    IND vs SL: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं, श्रीलंका ने तेज गेंदबाज को हटाया

    सूर्यकुमार यादव के लिए अहम दौरा
    बता दें सूर्यकुमार यादव के लिए श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज बेहद अहम है. टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में होने वाला है और अगर सूर्यकुमार को टीम में जगह बनानी है तो कोलंबो में उन्हें बल्ले से कमाल दिखाना होगा. बता दें सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार ने 3 टी20 मैचों में 44.50 की औसत से 89 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

    Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें