ईशान के शानदार कैच के बाद हार्दिक का रिएक्शन वायरल हो रहा है. (Screen Grab)
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का जादू चला. वानखेड़े स्टेडियम में इस विकेटकीपर बैट्समैन ने बल्ले के साथ-साथ अपनी गजब की फील्डिंग से भी फैन्स का दिल जीत लिया. ईशान ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ईशान आज मैच के दौरान डेब्यूटेंट शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए थे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहे. किशन ने 29 गेंदों का सामना करने के बाद 37 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए.
#Happy vibes #HardikPandya
Great fast bowling #umranmalik
Catch #ishankishan pic.twitter.com/0E2gYHPOWo— SpeaksTruth (@Baby10007) January 3, 2023
भारत की गेंदबाजी के दौरान उमरान मलिक ने चरिथ असलंका का विकेट चटकाया. यह विकेट भले ही उमरान को मिला हो लेकिन इसके असली हकदार केवल ईशान किशन रहे. बैकवर्ड शॉट लेग पर हवा में उछली गेंद को लपकने के लिए ईशान भागते हुए गए. इस दौरान उन्होंने ईशारा कर डीप में खड़े साथी क्रिकेटर को रुकने को कहा. ईशान गेंद से कुछ दूर रह गए थे। जिसे देखते हुए उन्होंने शानदार डाइव लगाते हुए कैच पूरा किया.
मैच में भारत की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. दीपक हुड्डा के बैट से सर्वाधिक रन निकले. उन्होंने 23 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए. अक्षर पटेल ने भी नाबाद 20 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 29 रनों की अहम पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Umran Malik