India vs Sri Lanka: श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक 92 रन बनाए. (AP)
बेंगलुरू. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) दूसरे टेस्ट मैच में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे अधिक 92 रन बनाए. श्रेयस के अलावा एक भी भारतीय बल्लेबाज 40 की रनसंख्या पार नहीं कर सके. बैंगलोर में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में स्पिनरों का दबदबा रहा. श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.
मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला तब रास आता नहीं दिखा, जब 126 रन के भीतर आधी भारतीय टीम आउट हो गई. इस नाजुक मौके पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन खेल दिखाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पलटवार कर भारत को 252 रन तक पहुंचा दिया.
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा (15), विराट कोहली (23), हनुमा विहारी (31) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन टर्निंग ट्रैक पर देर तक नहीं टिक सके. ऋषभ पंत (39) भी 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सके. पंत जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 126 रन पर 5 विकेट हो गया.
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup: स्मृति मंधाना के लिए बाएं हाथ का खेल कैसे बना शतक लगाना
IPL 2022: फाफ डुप्लेसी को मिली RCB की कमान, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
भारतीय टीम पर संकट तब और गहराता नजर आया जब रवींद्र जडेजा सिर्फ 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. उस वक्त लगा कि भारत के लिए 200 रन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो सकता है. लेकिन श्रेयस अय्यर ने दूसरे छोर पर बड़ी खूबसूरती से अपनी पारी आगे बढ़ाई. उन्होंने ना सिर्फ नजाकत के साथ सिंगल-डबल लिए, बल्कि लंबे-लंबे छक्के भी लगाए. यह उनकी पारी का ही कमाल था कि भारत 250 का स्कोर पार कर सका.
श्रीलंका की ओर से लसिथ एंबुलदेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके. ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा ने दो विकेट अपने नाम किए. एक विकेट सुरंगा लकमल ने लिया. मयंक अग्रवाल रन आउट हुए.
.
Tags: Dhananjaya de Silva, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Shreyas iyer, Team india
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी