होम /न्यूज /खेल /India vs Sri Lanka Highlights: शिखर धवन की टीम इंडिया की श्रीलंका पर बड़ी जीत, पृथ्‍वी शॉ और ईशान किशन ने मचाया कोहराम

India vs Sri Lanka Highlights: शिखर धवन की टीम इंडिया की श्रीलंका पर बड़ी जीत, पृथ्‍वी शॉ और ईशान किशन ने मचाया कोहराम

IND VS SL: शिखर धवन बोले-युवाओं को मौका देंगे लेकिन सीरीज जीतना ज्यादा अहम  (pc: ap )

IND VS SL: शिखर धवन बोले-युवाओं को मौका देंगे लेकिन सीरीज जीतना ज्यादा अहम (pc: ap )

India vs Sri Lanka Highlights: श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 36.4 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका दौरे पर जीत के साथ आगाज किया है. पहले वनडे में (India vs Sri Lanka) टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. बतौर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले ही मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (43) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन जोड़े. पृथ्वी ने पारी में 9 चौके लगाए. इसके बाद उतरे ईशान किशन (59) ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. 8 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंद पर 85 रन जोड़े.

    शिखर धवन टीम इंडिया की ओर से वनडे में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. धवन को 35 साल 225 दिन में यह मौका मिला. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था.
    शिखर धवन के वनडे में 6 हजार रन भी पूरे हुए. उन्होंने 140वीं पारी में यह कारनामा किया. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (141) और सौरभ गांगुली (147) को पीछे छोड़ा.
    पृथ्वी ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए. पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए. यानी उन्होंने 36 रन बाउंड्री से ही बना दिए. उन्होंने हैट्रिक चौके भी लगाए. यह उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी है. इससे पहले 40 रन उनकी बेस्ट पारी थी. यह उनका चौथा वनडे मैच है. उन्होंने 22 गेंद पर ही 43 रन बना लिए थे. उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन की साझेदारी की. ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने उन्हें आउट किया.
    ईशान किशन ने 42 गेंद पर 59 रन बनाए. 8 चौके और 2 छक्के लगाए. यानी 44 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही बना डाले. ईशान आज अपना 23वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन ने वनडे पारी की शुरुआत छक्के से ही. उन्होंने पहली गेंद पर ऑफ स्पिनर धनंजय के ओवर में छक्का लगाया. वे डेब्यू वनडे में छक्के से आगाज करने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
    इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को 22 और हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को एक एक सफलता मिली. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पंड्या सबसे किफायती गेंदबाज साबिज हुए. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए. हार्दिक पंड्या ने 5 ओवर में 33 रन दिए.
    सीनियर तेज गेंदबाज और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर में 63 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं मिला. 50वें ओवर में उन्होंने 19 रन दिए

    Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Prithvi Shaw, Shikhar dhawan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें