नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच के दौरान नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस दौरान उन्होंने 175 रनों की यादगार पारी खेली. अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने जडेजा की तारीफ की है. हाल ही में 33 वर्षीय जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में दुनिया नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं. इस मैच में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से अपनी योग्यता साबित की बल्कि 9 विकेट भी लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11 बार पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
कपिल ने की तारीफ
फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मुझे नए क्रिकेटरों में रवींद्र जडेजा का खेल पसंद है क्योंकि वह बिना दबाव के खेलते हैं. वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. वह शानदार फील्डिंग करते हैं.’ पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि दबाव में कुछ भी ठीक से नहीं किया जा सकता है. अगर आप क्रिकेट मैदान पर दबाव लेते हैं तो आपका प्रदर्शन खराब होगा.’
जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर
हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर पहुंच गए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया. जडेजा ने यह उपलब्धि मोहाली में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद हासिल की. होल्डर फरवरी 2021 से टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर थे. वहीं जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नंबर वन ऑलराउंडर की कुर्सी हासिल की है. इससे पहले वह साल 2017 में टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे. जडेजा को मोहाली टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने का सिला भी मिला. वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंक में तीन स्थान उछलकर 17 नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि बल्लेबाजी में 17 अंकों की उछाल के साथ जडेजा 34वें नंबर पर काबिज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IND vs SL, Kapil dev, Pink Ball Test, Ravindra jadeja