होम /न्यूज /खेल /VIDEO: बल्ला खामोश, लेकिन इस वजह से पुणे में छाए राहुल त्रिपाठी

VIDEO: बल्ला खामोश, लेकिन इस वजह से पुणे में छाए राहुल त्रिपाठी

पुणे में राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा बेहतरीन कैच. (Rahul Tripathi/Instagram)

पुणे में राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा बेहतरीन कैच. (Rahul Tripathi/Instagram)

India vs Sri Lanka: अपने डेब्यू मुकाबले में राहुल त्रिपाठी बल्ले से तो कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. लेकिन उ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुणे में राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा बेहतरीन कैच
निसांका को निराश कदमों के साथ लौटना पड़ा पवेलियन
भारतीय टीम को दूसरे टी20 में मिली हार

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के लिए शिकरत करने वाले 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के इंतजार का पल गुरुवार को समाप्त हुआ. वह ब्लू टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने में कामयाब रहे. हालांकि उनका ड्रीम डेब्यू कुछ खास नहीं रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, लेकिन वह कुछ खास करिश्मा दिखाए बगैर महज पांच रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन चलते बने. त्रिपाठी को दिलशान मदुशंका ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

क्षेत्ररक्षण में चमके राहुल:

इससे पहले वह टीम के लिए क्षेत्ररक्षण में जमकर चमके. उन्होंने सीमारेखा के पास एक शानदार कैच लपका. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल भारतीय टीम के लिए 12वां ओवर ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल लेकर आए. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर निसांका ने मिड विकेट पर जोरदार प्रहार किया. लेकिन सीमारेखा के पास तैनात राहुल ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए इस कैच को लपक लिया. इस बीच उन्होंने खुशी में दोनों हाथ उपर करके जश्न मनाया, लेकिन मैदानी अंपायर को लगा कि वह सिक्स का इशारा कर रहे हैं. इससे कंफ्यूज मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया. जहां निसांका को आउट पाया गया.

यह भी पढ़ें- अर्शदीप ही नहीं, इन 5 गेंदबाजों का टी20 में हुआ है बुरा हाल, फेके हैं सर्वाधिक नो बॉल

दूसरे टी20 में भारत को मिली हार:

बात करें भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के बारे में तो पुणे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी. टीम के लिए निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बावजूद भारतीय टीम जीत से महज 16 रनों से चूक गई.

भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने जहां सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 65 रनों का योगदान दिया. वहीं सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 51 रन की आतिशी पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की यह उम्दा पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Rahul Tripathi, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें