नई दिल्ली. टीम इंडिया लगातार फिटनेस की समस्या से जूझ रही है. केएल राहुल (KL Rahul), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर (Deepak Chahar), सूर्यकुमार यादव सहित कई खिलाड़ी चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
क्रिकबज की खबर के अनुसार वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेस किया गया है. दरअसल लखनऊ में खेले गए सीरीज के पहले मैच से पहले उनकी दाई कलाई में चोट आ गई थी.
मयंक अग्रवाल का बबल से बबल में ट्रांसफर
अब खबर आ रही है कि वे पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. खबर के अनुसार मयंक अग्रवाल को रिप्लेस के तौर पर धर्मशाला भेजा गया है. मयंक चंडीगढ़ में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए थे. मयंक अग्रवाल को धर्मशाला भेजना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान रहा, क्योंकि उन्हें आसानी से बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर कर दिय गया.
Ranji Trophy: 10 करोड़ी प्रसिद्ध कृष्णा का धमाल, जम्मू-कश्मीर को मात्र 93 रन पर समेटा
IND vs SL Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट में 50% दर्शकों को इजाजत, टिकट रेट भी तय; जानिए कीमत
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 62 रन से मुकाबला जीता था. भारत ने मेहमान टीम को 200 रन का लक्ष्य दिया था, मगर जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 56 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs Sri lanka, Mayank agarwal, Ruturaj gaikwad