होम /न्यूज /खेल /IND vs SL: नए साल में श्रीलंका के साथ नई शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें कितने मैच और कहां खेलेंगे

IND vs SL: नए साल में श्रीलंका के साथ नई शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें कितने मैच और कहां खेलेंगे


भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी (PIC: AP)

भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी (PIC: AP)

India vs Sri lanka 2023 full fixture: बीसीसीआई ने भारत के घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें श्रीलंका के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 8 दिसंबर को श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जहां टी20 और वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम 2022 के खराब साल और परफॉर्मेंस को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी. 2022 भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. टीम को पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है. टीम अपने पिछले साल के प्रदर्शन को भुलाकर नए साल में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुरुआत करना चाहेगी.

2023 के श्रीलंका के भारत में दौरे में छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज शामिल होगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. पूरी सीरीज जनवरी 2023 में खेली जाएगी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेलों को छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करने का फैसला किया है.
टूटा जबड़ा, टूटी नाक, खून की उल्टी, फ्रेक्चर, दस्त… क्रिकेटरों ने मैदान पर पेश की देशप्रेम की मिसाल

बीसीसीआई ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ”भारत का 2022-23 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा.” श्रीलंका ने आखिरी बार फरवरी-मार्च 2022 में भारत का दौरा किया था और उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज 0-3 से और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दी थी.

3 जनवरी को शुरू होगा श्रीलंका का भारत दौरा 2023
भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के साथ करेगी. टी20 मैच क्रमश: 3, 5 और 7 जनवरी को मुंबई, पुणे और राजकोट में खेले जाएंगे. वहीं, वनडे मैच क्रमशः 10, 12 और 15 जनवरी को गुवाहाटी कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे. श्रीलंका सीरीज के बाद ‘मेन इन ब्लू’ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी. मैच हैदराबाद, रायपुर, इंदौर, रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

PAK vs ENG: पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं इंग्लैंड की क्रिकेट टीम? मुल्तान टेस्ट से पहले होटल के बाहर हुई गोलीबारी

इसके बाद भारत महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. चार टेस्ट नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इस बीच भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ घरेलू सीरीज का समापन करेगा, जो 17, 19 और 22 मार्च को मुंबई, विजाग और चेन्नई में आयोजित की जाएगी.

श्रीलंका दौरे का टी20 शेड्यूल

पहला टी203 जनवरी, मंगलवारवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईशाम 7.00 बजे
दूसरा टी205 जनवरी, गुरुवारमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेशाम 7.00 बजे
तीसरा टी207 जनवरी, शनिवारसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोटशाम 7.00 बजे


श्रीलंका दौरे का वनडे शेड्यूल

पहला वनडे10 जनवरी, मंगलवारबासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीदोपहर 2.00 बजे
दूसरा वनडे12 जनवरी, गुरुवारईडन गार्डन्स, कोलकातादोपहर 2.00 बजे
तीसरा वनडे15 जनवरी, रविवारग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवंतनपुरमदोपहर 2.00 बजे

Tags: BCCI, India Vs Sri lanka, Sri Lanka Tour, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें