पुणे. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान टीम श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 78 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर रहे थे और ऐसे में चोट से वापसी कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और केएल राहुल (KL Rahul) ने जिम्मेदारी संभालते हुए अर्धशतक जड़ा. भारत की इस सीरीज को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. मगर ओपनिंग की जगह को लेकर भी सवाल होने लगे हैं.
दरअसल दो ओपनिंग की जगह पर तीन बल्लेबाज कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में शिखर धवन ने कहा कि यह कप्तान और कोच का फैसला है. धवन ने कहा कि तीनों ओपनर्स (रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्धशतक के साथ वापसी करने से धवन संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि ओपनिंग स्पॉट का फैसला उनके हाथ में नहीं है. उनका काम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना है.

केएल राहुल ने पुणे में 54 रन की पारी खेली थी.
अब धवन भी नजर में
पुणे में जीत हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि रोहित ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल भी फॉर्म में लौट आए हैं. वहीं अब वह भी तस्वीर में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि ओपनिंग स्पॉट के बारे में वह ज्यादा नहीं सोचेंगे, क्योंकि यह उनका नहीं बल्कि कप्तान और कोच का काम है. उनका काम सिर्फ खेलना और रन बनाना है और वह इसी में खुश हैं.
सीरीज जीतने के बाद 'फंस' गए विराट कोहली, अब रवि शास्त्री भी नहीं बचा पाएंगे!
इस विकेटकीपर ने दिमाग लगाने में धोनी को भी छोड़ा पीछे, वीडियो ने मचाया धूमundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, India Vs Sri lanka, KL Rahul, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Sports news, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 11, 2020, 08:20 IST