नई दिल्ली. भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे पिंक-बॉल टेस्ट (India vs Sri Lanka Pink Ball test) के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पहले मेहमान टीम भारत के 252 रन के जवाब में 109 रन पर ऑल आउट हो गई और अब दूसरी पारी में टीम के अहम गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama Injured) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. भारत दौरे की शुरुआत से ही श्रीलंकाई टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. टी20 सीरीज में भी चोटिल होने की वजह से ही कई अहम खिलाड़ी खेल नहीं पाए थे और अब टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का यही हाल होता दिख रहा है.
जयविक्रमा की चोट कितनी गहरी है, फिलहाल, इसका तो पता नहीं चला. लेकिन जिस तरह से वह मैदान से बाहर गए, उससे तो श्रीलंका टीम के लिए इस टेस्ट में आगे की राह मुश्किल होती दिख रही है. दरअसल, भारत की दूसरी पारी का 7वां ओवर सुरंगा लकमल फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद पर रोहित शर्मा ने जोरदार शॉट खेला. मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे जयविक्रमा ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई. लेकिन, ऐसा करने की कोशिश में उनके घुटने में चोट लग गई. वह दर्द से छटपटाने लगे. इसके बाद टीम के फीजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की. बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह के ‘पंच’ से निकला श्रीलंका का दम, पहली बार घर में हासिल किया खास मुकाम
जयाविक्रमा की चोट ने श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ाईं
जयविक्रमा की जगह चमिका करुणारत्ने मैदान पर आए. इस बाएं हाथ के स्पिनर के चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के पास एक गेंदबाज कम हो गया. जयविक्रमा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी और 81 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उन्होंने श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और मोहम्मद शमी को पवेलियन की राह दिखाई थी.जयविक्रमा से पहले मोहाली टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. वो बेंगलुरू टेस्ट में भी नहीं खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dimuth Karunaratne, India Vs Sri lanka, Pink Ball Test, Rohit sharma