होम /न्यूज /खेल /India vs Sri Lanka टी20 और ODI सीरीज के मैचों का किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण... आज ही जान लें

India vs Sri Lanka टी20 और ODI सीरीज के मैचों का किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण... आज ही जान लें

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. (Instagram)

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. (Instagram)

India vs Sri Lanka T20 ODI LIVE Streaming: भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से मुंबई में होगी. टी20 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का चयन आज यानी मंगलवार को हो सकता

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम नए साल 2023 में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ घरेलू सीरीज से आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने साल का अंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से किया है. बांग्लादेश और भारत के बीच सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए फैंस को चैनल बदलना होगा.

टीम इंडिया नए साल में श्रीलंका से भिड़ने को तैयार है. टी20 सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है. हार्दिक की कप्तानी में भारत ने इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी. ऐसी खबरें हैं कि भविष्य में रोहित की जगह पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज यानी मंगलवार को हो सकता है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: 100वां टेस्ट… 100 रन.. David Warner ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेली ऐतिहासिक पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Mohammad Kaif-Cheteshwar Pujara: भाई कुछ करो… पप्पी लो.. मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा से क्यों कहा ऐसा? देखें VIDEO

  • भारत और श्रीलंका के बीच नए साल में लिमिटेड ओवर की सीरीज कब से खेली जाएगी?

    भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज 3 जनवरी 2023 से खेली जाएगी.
  • भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशेनल मैच कहां खेला जाएगा?
  • भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?
  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के तीनों मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.


  • भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के तीनों मैच कितने बजे से खेले जाएंगे?

    भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे.
  • भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लाइव मुकाबले टीवी पर कहां देखें?
  • भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लाइव मुकाबले टीवी पर आप स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • भारत बनाम श्रीलंका लिमिटेड ओवर की सीरीज के मुकाबले की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
  • भारत बनाम श्रीलंका लिमिटेड ओवर की सीरीज के मुकाबले की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. साथ ही लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

    Tags: Hardik Pandya, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Live Streaming

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें