भारतीय टीम की जीत में यह पांच खिलाड़ी रहे हीरो. (BCCI/Twitter)
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 91 रनों से बड़ी जीत मिली. इस उम्दा जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है. बात करें भारतीय टीम की आखिरी मुकाबले में जीत के कौन से पांच खिलाड़ी हीरो रहे, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):
भारतीय टीम के इस शानदार जीत में सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम योगदान रहा. उन्होंने चौथे क्रम पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से सात चौके एवं नौ बेहतरीन छक्के निकले. सूर्य के विस्फोटक बल्लेबाजी की ही देन रही कि भारतीय टीम 228/5 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- डेवाल्ड ब्रेविस के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, इस शॉट को सिखाने के लिए की गुजारिश
शुभमन गिल (Shubman Gill):
युवा शुभमन गिल (46) की बल्लेबाजी की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. ईशान किशन के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने एक छोर को संभाला रखा और रनगति को भी चलाते रहे. गिल ने पहले पहल राहुल त्रिपाठी के साथ अहम साझेदारी की. इसके पश्चात् उन्होंने सूर्यकुमार यादव का भरपूर साथ दिया. यही वजह रही कि दूसरे छोर से राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज खुलकर खेलने में कामयाब हो पाए.
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi):
ईशान किशन के आउट होने के बाद जब शुरूआती ओवरों में गिल रनों के लिए जूझ रहे थे. उस दौरान राहुल त्रिपाठी ने जबर्दस्त हाथ दिखाए, और देखते ही देखते 16 गेंदों में 218.75 की स्ट्राइक रेट से 35 रन कूट डाले. राहुल के तेज शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी बहती गंगा में खूब हाथ धोए. ऐसे में राहुल की छोटी ही सही मगर इस महत्वपूर्ण पारी को भारतीय टीम की जीत में दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
अक्षर पटेल (Axar Patel):
एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 200 रन तक ही पहुंच पाएगी. क्योंकि बीच के ओवरों में ब्लू टीम के कुछ लगातार विकेट गिर जाने से रनगति स्लो हो गई थी. लेकिन यहां सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने जबर्दस्त हाथ दिखाते हुए महज नौ गेंदों में चार चौके की मदद से 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी के दौरान आक्रमक नजर आ रहे विपक्षी सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (23) को पवेलियन का भी रास्ता दिखाया. मेंडिस अगर कुछ देर मैदान में रुक जाते तो भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ सकती थी.
गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा:
राजकोट में भारतीय टीम की बड़ी जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी विपक्षी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ही ढेर कर दिया. टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और कैप्टन हार्दिक पंड्या ने क्रमशः दो-दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, Shubman gill, Suryakumar Yadav, Team india