होम /न्यूज /खेल /Women Asia Cup IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका में घमासान, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

Women Asia Cup IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका में घमासान, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. (@BCCIWomen)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. (@BCCIWomen)

Women Asia Cup IND vs SL Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें आज होंगी आमने सामने
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं
महिला एशिया कप 2022 के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup) की शुरुआत 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में हो रही है. भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. हरमनप्रीत एंड कंपनी इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला श्रीलंका (India women vs Sri Lanka women) से शनिवार को खेलेगी.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 1 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश और थाईलैंड (Bangladesh women vs Thailand women) के बीच खेला जाएगा. इसी दिन टीम इंडिया भी श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. एशिया कप (Women Asia Cup 2022) के सभी मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह क्या T20 World Cup से बाहर नहीं हुए हैं? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट

T20 World Cup होगा रोमांचक… ICC के 5 नए नियम साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

  • महिला एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला किन दो टीमों के बीच और कब खेला जाएगा?

    महिला एशिया कप 2022 का पहला मैच बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच शनिवार (1 अक्टूबर) को सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा.
  • महिला एशिया कप 2022 का दूसरा मैच किस टीम के बीच और कब खेला जाएगा?
  • महिला एशिया कप का दूसरा मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच शनिवार (1 अक्टूबर) को दोपहर एक बजे से सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • महिला एशिया कप के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
  • महिला एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी.

    भारत का स्क्वॉड:

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीरे।

    रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.

    श्रीलंका का स्क्वॉड

    चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचहरिका सेवंडी.

    Tags: 2022 Women's Asian Cup

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें