India vs West Indies, 1st odi:जानें भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 3 वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत के लिए यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि आज भारत अपना 1000वां वनडे मैच खेल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दीपक हुडा को डेब्यू का मौका मिला है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव और दीपक चाहर प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हैं.
कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है. वो युजवेंद्र चहल के साथ दूसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. वहीं, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में केमार रोच, फैबियन एलन और डेरेन ब्रावो को मौका दिया है.
कोरोना के कारण टीम में नए चेहरे
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है. बहुत कुछ नहीं बदलेगा. लाइट्स में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. वापसी करके मैं काफी खुश हूं. मुझे क्रिकेट खेले हुए करीब 2 महीने हो गए है. भारतीय क्रिकेट के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. भारत के लिए यह एक लंबी यात्रा रही. हमने काफी उतार चढ़ाव देखें. एक टीम के रूप में हम पिछले कुछ सालों में विकसित हुए और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. कोरोना के कुछ पॉजिटिव मामले आने से टीम में कुछ नए चेहरे हैं.
IND vs WI ODI: सालभर पहले सता रहा था करियर खत्म होने का डर, अब मिला डेब्यू का मौका
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंज, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृप्णा, मोहम्मद सिराज
IND vs WI Live Score: भारत ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का दिया न्योता
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रुक्स, डेरेन ब्रावो, निकोल्स पूरन, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs west indies, Rohit sharma, West indies