होम /न्यूज /खेल /IND vs WI ODI: सालभर पहले सता रहा था करियर खत्म होने का डर, अब मिला डेब्यू का मौका

IND vs WI ODI: सालभर पहले सता रहा था करियर खत्म होने का डर, अब मिला डेब्यू का मौका

दीपक हुडा को वनडे डेब्यू का मौका मिला.  (Deepak Hooda Instagram)

दीपक हुडा को वनडे डेब्यू का मौका मिला. (Deepak Hooda Instagram)

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद वनडे में ऑलराउंडर दीपक हुडा को डेब्यू का मौका मिला है. एक साल पहले उन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद में पहला वनडे खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज दीपक हुडा (Deepak Hooda) को डेब्यू का मौका मिला है. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. हु़डा को इससे पहले 2017-18 में भी टीम इंडिया के लिए चुना गया था. लेकिन वो तब प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे. उनके लिए बीता एक साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पिछले साल जनवरी में ही उन्हें अनुशासनहीनता का हवाला देकर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरे घरेलू सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद उन्हें अपने करियर खत्म होने का डर सता रहा था. लेकिन इरफान पठान और युसूफ पठान ने इस खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया और आज टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल गया.

दीपक हुडा (Deepak Hooda) को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डेब्यू कैप सौंपी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें गले से लगाया. दीपक के लिए बीता एक साल उतार-चढ़ाव भरा रहा. वो पिछले साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) में बड़ौदा के पहले मुकाबले से पहले ही टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या से कथित झगड़े के बाद टीम का बायो-बबल छोड़कर चले गए थे. उन्होंने तब बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को चिठ्ठी लिखकर कप्तान क्रुणाल पर गाली देने और करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए थे. हालांकि, बीसीए ने उनकी इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए पूरे सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया था.

दीपक को करियर खत्म होने का डर सता रहा था
इस विवाद के बाद दीपक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. वो ना तो परिवार और ना ही दोस्तों से बात कर रहे थे. उन्हें लगने लगा था कि उनके क्रिकेट करियर का ‘दि एंड’ हो जाएगा. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और 26 जनवरी का दिन उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा. उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आ गया. उन्हें बुरे दौर में इरफान और युसूफ पठान का काफी साथ मिला.
इरफान और युसूफ ने दीपक को डिप्रेशन से निकाला.

विवाद से टूट चुके थे हुड्डा 
उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, “मैं बड़ौदा टीम में रहने के दौरान हुए विवाद से पूरी तरह टूट चुका था. लेकिन इरफान और युसूफ भाई मुझे दोबारा ट्रेनिंग के लिए लाए. वो बड़ौदा में घंटों मेरे साथ नेट्स पर अभ्यास करते थे. मेंटॉर होने के नाते उन्होंने सिर्फ खेल ही नहीं, जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ सिखाया. उनकी सीख बुरे दौर में मेरे काम आई और मुझे एक परिपक्व क्रिकेटर बनने में मदद की.”

IND vs WI Live Score: भारत ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का दिया न्योता

दीपक बड़ौदा छोड़कर राजस्थान से खेल रहे
इसके बाद दीपक ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और बड़ौदा क्रिकेट टीम से अपना नाता तोड़कर राजस्थान चले आए. उनके लिए यह फैसला सही साबित हुआ. दीपक ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 6 मैच में 294 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान का कप्तान बनाया गया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शतक लगाने के साथ 6 मैच में 198 रन बनाए थे.

India vs West Indies,1st ODI: दीपक हुड्डा करेंगे डेब्‍यू, जानें भारत और वेस्‍टइंडीज की Playing XI

दीपक मैच फिनिशऱ की भूमिका निभा सकते हैं
दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुडा टीम इंडिया के मैच फिनिशर की तलाश पूरी कर सकते हैं. हुडा मध्यक्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वो बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं. इसे वो कई बार आईपीएल में साबित कर चुके हैं. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20, टी20 में 17 और लिस्ट-ए में कुल 35 विकेट ले चुके हैं.

Tags: India vs west indies, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें