भारत ने अपने 1000वें वनडे इंटरनैशनल मैच में विंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 1000वें वनडे इंटरनैशनल मैच में मेहमान वेस्टइंडीज (India vs West Indies) ने 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस साल की यह पहली जीत है.
पहली बार बतौर फुलटाइम कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली विंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. विंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 176 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. उसकी ओर से जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 57 रन बनाए.
ये पढ़ें: IND vs WI: भारत ने जीता अपना 1000वां वनडे, कप्तान रोहित और चहल ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने अपने 1000वें वनडे को यादगार बना दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) को डेब्यू का मौका मिला जबकि शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ के कोविड पॉजिटिव होने के कारण ईशान किशन ओपनिंग में उतारा गया. आइए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के 5 कारण:-
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय वापसी
वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से फेमस रोहित शर्मा और ईशान किशन (Ishan Kishan 28) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित ने 51 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. रोहित हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से साउथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा सके थे. ऐसे में अर्धशतक के साथ उन्होंने अपनी वापसी की.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सिराज की ‘Siuu’ सेलिब्रेशन आपने देखा क्या? इसका मतलब क्या होता है, जानें यहां
युजवेंद्र चहल का ‘चौका’
भारत की इस ऐतिहासिक वनडे जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अहम भूमिका निभाई. चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट झटककर विंडीज को तगड़ा झटका दिया. इस दौरान चहल ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. उन्होंने विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पेवलियन की राह दिखाई.
सुंदर ने एक ओवर में झटके 2 विकेट
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार वापसी की है. कोविड पॉजिटिव होने की वजह से सुंदर टीम से बाहर थे, इस सीरीज के जरिए उनकी टीम में वापसी हुई है. सुंदर ने 9 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सुंदर ने भी एक ओवर में 2 विकेट निकाले. उन्होंने ओपनर ब्रेंडन किंग और डेरेन ब्रावो के बाद फेबियन ऐलन को चलता किया, जो विंडीज के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं.
सूर्यकुमार-दीपक हुड्डा की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और रिषभ पंत के सस्ते में आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाल लिया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 62 रर की साझेदारी कर टीम इंडिया को आसानी से जीत दिला दी. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए वहीं डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मिडिल ऑर्डर में चला स्पिनर्स का जादू
पिछले कुछ समय से भारतीय गेंदबाजों की समस्या मिडिल ऑर्डर में विकेट नहीं मिल पाने का था. लेकिन विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चहल और सुंदर की स्पिन जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर विंडीज को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इन दोनों स्पिनर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे मेहमान टीम 200 रन भी नहीं बना सकी.
सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. भारत ने इस वर्ष साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट और 3 वनडे खेले थे, और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था. साल 2022 में टीम इंडिया की यह पहली जीत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs west indies, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal