'रोहित शर्मा को ओपनर बनाना टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी'

रोहित शर्मा को ओपनर बनाया जा सकता है?
गुरुवार से भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज हो रहा है, पहला मुकाबला एंटीगा में खेला जाएगा
- News18Hindi
- Last Updated: August 21, 2019, 4:27 PM IST
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (India Vs West Indies Test Series) का आगाज एंटीगा में गुरुवार से हो रहा है. इस मुकाबले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में हैं. जैसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऋद्धिमान साहा (Wridhhiman Saha) में से कौन टीम इंडिया का विकेटकीपर होगा? रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? और क्या रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है? इन सभी सवालों के जवाब आकाश चोपड़ा ने दिए हैं और उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है.
'साहा नहीं पंत ही होंगे विकेटकीपर'
आकाश चोपड़ा के मुताबिक एंटीगा टेस्ट में ऋषभ पंत को साहा पर वरीयता मिलेगी. चोपड़ा ने कहा, 'साहा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे अच्छा टेस्ट में विकेटकीपर पूरी दुनिया में कोई नहीं है. बल्ले से भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक है. चोट के बाद पंत को मौका मिला और उन्होंने इस डिबेट को अपने बल्ले से खामोश कर दिया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर पंत रेस में आगे निकल गए हैं. ऐसे में पंत को मौका मिलना तय लग रहा है.'
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, 'साहा दुर्भाग्यशाली हैं उन्हें चोट के बाद वापसी का शायद ही तुरंत मौका मिले. ऐसा ही करुण नायर के साथ हुआ था. वो चोटिल होकर बाहर हो गए थे और तिहरा शतक जमाने के बावजूद उन्हें वापसी करने पर मौका नहीं मिला था.'
'रोहित का ओपनर बनना दूसरे खिलाड़ियों से नाइंसाफी'
आकाश चोपड़ा से सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर टेस्ट ओपनर प्रयोग किया जा सकता है? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हो सकता है लेकिन क्या ये उचित है? वीरेंद्र सहवाग को ओपनर बनाया गया था क्योंकि उस समय ओपनर थे नहीं. सहवाग को कहा गया था कि अगर ओपनर के तौर पर फेल हुए तो आप मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. लेकिन रोहित का टेस्ट टीम में स्थान पक्का नहीं है. वो अंदर-बाहर होते रहते हैं.'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की क्या गलती है? मेरा ये मानना है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को ओपनर के तौर पर ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए. इनमें से कोई नहीं चलता है तो प्रियांक पांचाल को मौका मिले.'

अश्विन या कुलदीप?
आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन (R Ashwin) को मौका देने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अश्विन को कुलदीप पर तरजीह मिलनी चाहिए. अश्विन टेस्ट मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं और उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक भी हैं.' अब देखना ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है.
यह भी पढ़ें-
टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आखिरकार साथ आ गए विराट कोहली-रोहित शर्मा, बीच पर ऐसे की मस्ती
Ashes : इस ऑस्ट्रेलियाई का बड़ा बयान, एशेज जीतने पर फोकस, हेलमेट पर बाउंसर लगने पर नहीं
'साहा नहीं पंत ही होंगे विकेटकीपर'
आकाश चोपड़ा के मुताबिक एंटीगा टेस्ट में ऋषभ पंत को साहा पर वरीयता मिलेगी. चोपड़ा ने कहा, 'साहा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे अच्छा टेस्ट में विकेटकीपर पूरी दुनिया में कोई नहीं है. बल्ले से भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक है. चोट के बाद पंत को मौका मिला और उन्होंने इस डिबेट को अपने बल्ले से खामोश कर दिया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर पंत रेस में आगे निकल गए हैं. ऐसे में पंत को मौका मिलना तय लग रहा है.'

ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत
'रोहित का ओपनर बनना दूसरे खिलाड़ियों से नाइंसाफी'
आकाश चोपड़ा से सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर टेस्ट ओपनर प्रयोग किया जा सकता है? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हो सकता है लेकिन क्या ये उचित है? वीरेंद्र सहवाग को ओपनर बनाया गया था क्योंकि उस समय ओपनर थे नहीं. सहवाग को कहा गया था कि अगर ओपनर के तौर पर फेल हुए तो आप मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. लेकिन रोहित का टेस्ट टीम में स्थान पक्का नहीं है. वो अंदर-बाहर होते रहते हैं.'

क्या रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में होंगे?
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की क्या गलती है? मेरा ये मानना है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को ओपनर के तौर पर ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए. इनमें से कोई नहीं चलता है तो प्रियांक पांचाल को मौका मिले.'

अश्विन और कुलदीप यादव में से किसे मिलेगा मौका?
अश्विन या कुलदीप?
आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन (R Ashwin) को मौका देने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अश्विन को कुलदीप पर तरजीह मिलनी चाहिए. अश्विन टेस्ट मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं और उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक भी हैं.' अब देखना ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है.
यह भी पढ़ें-
टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आखिरकार साथ आ गए विराट कोहली-रोहित शर्मा, बीच पर ऐसे की मस्ती
Ashes : इस ऑस्ट्रेलियाई का बड़ा बयान, एशेज जीतने पर फोकस, हेलमेट पर बाउंसर लगने पर नहीं