होम /न्यूज /खेल /दूसरे वनडे मैच हारने के बाद बोले कायरन पोलार्ड- विराट कोहली से पूछो कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं?

दूसरे वनडे मैच हारने के बाद बोले कायरन पोलार्ड- विराट कोहली से पूछो कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं?

कायरन पोलार्ड ने किया विराट कोहली की आक्रामकता पर कमेंट

कायरन पोलार्ड ने किया विराट कोहली की आक्रामकता पर कमेंट

विशाखापत्तनम वनडे में भारतीय टीम ने 107 रनों की बड़ी जीत दर्ज की, मैच के दौरान कप्तान कोहली (Virat Kohli) काफी आक्रामक ...अधिक पढ़ें

    विशाखापत्तनम. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं, वो खेल के दौरान अकसर ऐसे जश्न मनाते हैं जिसमें काफी गुस्सा दिखाई देता है. विशाखापत्तनम वनडे के दौरान भी विराट कोहली ने ऐसा ही किया. उन्होंने शिमरॉन हेटमायर, कायरन पोलार्ड का विकेट गिरने पर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. उनके इस तरह के जश्न पर जब कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो विराट ही बता पाएंगे कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं?

    विराट कोहली आक्रामक तेवरों में दिखाई देते हैं


    विराट की आक्रामता पर पोलार्ड का कमेंट
    पोलार्ड (Kieron Pollard) ने दूसरे वनडे में 107 रन से मिली हार के बाद कोहली के बारे में पूछने गए सवाल पर कहा, 'आपको विराट से ही पूछना होगा कि वो इतने आक्रामक क्यों थे? मैं इसका जवाब नहीं दे सकता. मुझे समझ नहीं आ रहा. विराट से ही पूछिये.'

    हार पर ये बोले पोलार्ड
    दूसे वनडे में हार पर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि उनकी टीम लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गई. उन्होंने कहा, 'हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं.'

    India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक ठोका, कुलदीप यादव ने हैट्रिक झटकी
    भारत ने वेस्टइंडीज को हराया


    मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था. उन्होंने कहा, 'वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा. स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम भी इंसान है. हम गलतियां करते हैं. इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है जिससे लोग राय बना देते हैं.

    विशाखापत्तनम में हिसाब बराबर
    बता दें बुधवार को विशाखापत्तनम में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 387 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम 280 रनों पर सिमट गई. अब सीरीज का फाइनल मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा.

    कुंबले ने 67 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को बनाया पंजाब का बैटिंग कोच!

    Tags: India vs west indies, Kieron Pollard, Sports news, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें