विराट कोहली के सामने उतरने से पहले खौफ में आई कैरेबियाई टीम, खुद को बताया 'अंडरडॉग'

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
छह दिसंबर को हैदराबाद में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम अपने भारतीय दौरे का आगाज करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2019, 11:32 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होगा
उन्होंने कहा कि कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो अधिकतर आपको अनुकूल परिणाम मिलता है. मौजूदा आईसीसी टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) तीन टी20 मैचों की सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करेगा जिसका पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

संजू सैमसन को ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है
संजू सैमसन पर सभी की नजरें
दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. जिसमें ये देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को मैदान पर उतरने का मौका मिल पाता है या नहीं. दरअसल चोटिल शिखर धवन की जगह सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन टीम में शामिल होने से सैमसन को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है, जो लगातार खराब बल्लेबाजी और खराब विकेटकीपिंग के कारण सभी के निशाने पर है.
वसीम अकरम ने खोला राज, सचिन-लारा नहीं इस बल्लेबाज से खाते थे खौफ
स्मिथ ने इयान चैपल को दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बोलती बंद की
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.