रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज 6 फरवरी से खेलेगी. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Series) बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने देश में कोविड-19 की परिस्थितियों पर विचार करने के बाद यह फैसला किया है. जीसीए ने मंगलवार को इसकी पुष्टि भी कर दी. संघ ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज बंद दरवाजों के पीछे यानी दर्शकों के बिना आयोजित की जाएगी. इस सीरीज के सभी तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं.
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी 75 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही होगी. यह उन फैंस के लिए बड़ी राहत होगी जो हमेशा खेल के प्रति उत्साही रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने जैसे सभी तरह की एहतियात बरतनी होगी. वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी.
इसे भी देखें, ‘विराट रन तो बना रहे हैं लेकिन…’ आकाश चोपड़ा ने बताया- क्या आया कोहली में बदलाव
इस दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होगी जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेली जाएगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज में भारत के लिए पूर्णकालिक कप्तान के रूप में शुरुआत करेंगे और विराट कोहली लंबे समय के बाद बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है.
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी. हालांकि सीरीज के तीनों ही मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह घरेलू सीरीज आगामी आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए टीम बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Gujarat, India vs west indies, Indian cricket, Rohit sharma