IND vs WI Series से पहले ऋषभ पंत ने एक खास डील साइन की है. इसके बाद वो विराट कोहली और रोहित शर्मा की खास लिस्ट में आ गए हैं. (Rishabh Pant Instagram)
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच इस रविवार को होने वाले वनडे मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने करोड़ों की डील की है. पंत ने क्रिकेट किट बनाने वाली कंपनी SG (Sanspareils Greenlands) के साथ 7 साल पुराने बैट (बल्ले) स्पॉन्सरशिप डील को रिन्यू किया है. जानकारी के मुताबिक, यह भारत की सबसे बड़ी बैट-स्पॉन्सरशिप डील में से एक है. पंत अब विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत में बैट एंडोर्समेंट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को अपने बल्ले पर एसजी का लोगो इस्तेमाल करने के लिए सालाना 3 करोड़ रुपए मिलेंगे.
इससे पहले विराट कोहली (Virat kohli) ने एमआरएफ के साथ 100 करोड़ में 8 साल के लिए बैट स्पॉन्सरशिप डील की थी. उनके अलावा रोहित शर्मा भी अपने बल्ले पर कंपनी के लोगो (Logo) से करोड़ों कमाते हैं. उन्होंने 2018 में सिएट से डील की थी. इसके तहत कंपनी ने उन्हें हर साल 4 करोड़ रुपए का भुगतान करती है. शिखर धवन को भी एमआरएफ बैट स्पॉन्सरशिप डील के तहत हर साल 2.5 करोड़ रुपए देती थी. हालांकि, अब वो करार खत्म हो गया है और फिलहाल, वो कुकाबुरा बैट से खेलते हैं.
पंत अब बल्ले से कमाएंगे करोड़ों
स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, जो पंत का काम देखती है ने दावा किया है कि अब विकेटकीपर बल्लेबाज देश में बैट एंडोर्समेंट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप- क्रिकेट खिलाड़ियों में आ गए हैं. क्रिकेट गुड्स बनाने वाली कंपनी इससे पहले राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ भी इस तरह का करार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: IPL: ऋषभ पंत को टक्कर देने आए दिनेश बाना, U19 World Cup में 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पंत ने कंपनी से करार बढ़ने पर खुशी जताई
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कंपनी के साथ अपना करार बढ़ाने के बाद कहा, “मैं लंबे वक्त से एसजी के बल्ले इस्तेमाल कर रहा हूं. मेरी कई यादगार पारियां इसी कंपनी के बल्ले के साथ आई है. मैं इस साझेदारी को आगे बढ़ाकर खुश हूं.”
पंत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक शतक लगाया था
पंत, हाल में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेलते नजर आए थे. उन्होंने 3 वनडे की सीरीज में एक अर्धशतक लगाया था. जबकि टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से एक शतक निकला था. वो रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs west indies, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli