कटक वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीत सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. कटक में भारतीय टीम को 316 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे उसने 6 विकेट कोकर 48.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चुने गए, जिन्होंने 81 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. विराट ने कटक में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया, आइए डालते हैं उनपर एक नजर

कटक में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी.
कालिस के बराबर पहुंचे कोहली
कटक वनडे (India beat West Indies) में मैन ऑफ द मैच बनकर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 57वीं बार ये अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही उन्होंने जैक कालिस की बराबरी कर ली. सनथ जयसूर्या 58 मैन ऑफ द मैच जीत दूसरे नंबर पर हैं और सचिन ने सबसे ज्यादा 76 मैन ऑफ द मैच जीते हैं.

भारत ने वेस्टइंडीज को कटक में हराया
फिर खुद को साबित किया चेज किंग
टीम इंडिया के सामने मुश्किल लक्ष्य हो और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला रनों का अंबार ना लगाए ऐसा होता ही नहीं है. कटक में भी विराट कोहली ने खुद को चेज किंग साबित करते हुए 85 रन बनाए. चेज करते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन इतना कमाल का है कि हर कोई दंग रह जाता है. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 85 पारियों में चेज किया है, जिसमें उनके बल्ले से 5299 रन निकले हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का औसत 96.3 है और वो 97.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
बड़ी चुनौती, विराट धमाका
विराट कोहली (Virat Kohli) की गजब बात ये है कि जब भी टीम इंडिया को 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य मिलता है तो वो और ज्यादा रन बनाते हैं. विराट कोहली ने अबतक 10 बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है और इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 993 रन ठोके हैं. इस दौरान विराट का औसत 141.85 है और वो 7 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली का 2019 में जलवा
सबसे ज्यादा इंटरनेशन रन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कटक वनडे में 85 रनों के साथ ही साल 2019 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा भी हासिल कर लिया. विराट कोहली ने इस साल 2455 रन बनाए हैं और वो रोहित शर्मा से आगे निकल गए. रोहित शर्मा ने 2019 में 2442 रन बनाए हैं.
कोहली का विराट कारनामा
विराट कोहली लगातार चौथे साल एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. साल 2016 से वो ये कारनामा कर रहे हैं. साल 2016 में विराट कोहली ने 2595, 2017 में 2818, 2018 में 2735 और अब 2019 में 2455 रन बनाए. विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने लगातार 4 बार एक साल में 2000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.
रोहित शर्मा की तूफानी बैटिंग, तोड़ा 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्डब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs west indies, Sports news, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 22, 2019, 22:54 IST