India vs West Indies: रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर फैंस हुए खुश. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian team) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फैंस से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खुबसूरत वीडियो को उनके एक फैंस ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह कितना मनमोहक वीडियो है. यह रोहित शर्मा की सादगी और विनम्रता को दर्शाता है.’
बता दें जब से रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की पूर्ण रूप से कमान संभाली है तब से टीम इंडिया को एक भी टी20 सीरीज में हार नहीं मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल करने के बाद से भारत की यह लगातार 8वीं सीरीज जीत है. वहीं बतौर कप्तान शुरुआती 35 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में उन्होंने पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद की भी बराबरी कर ली है.
What a adorable video, this shows the simplicity and humility of Rohit Sharma . pic.twitter.com/WJAxWgF0mN
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) August 7, 2022
यह भी पढ़ें- IND vs WI: अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नचाया, बोल्ड हुए तो हवा तक नहीं लगी, VIDEO
रोहित शर्मा से पहले शुरूआती 35 मुकाबलों में सर्वाधिक जीत हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद के नाम दर्ज था. अहमद ने अपनी अगुवाई में पाक टीम को 35 में से 29 मुकाबले में जीत दिलावाई थी. वहीं कल के मुकाबले के बाद शर्मा ने भी सरफराज के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
पूर्णरूप से कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का प्रदर्शन:
टी20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
वनडे में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
टी20 में श्रीलंका को 3-0 से हराया
टेस्ट में श्रीलंका को 2-0 से हराया
टी20 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया
वनडे में इंग्लैंड को 2-1 से हराया
टी20 में वेस्टइंडीज को 3-1* से हराया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hitman Rohit Sharma, India vs west indies, Indian team, Rohit sharma
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय