होम /न्यूज /खेल /IND vs WI: रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर फैंस हुए खुश, VIDEO में दिखा कैप्टन का याराना अंदाज

IND vs WI: रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर फैंस हुए खुश, VIDEO में दिखा कैप्टन का याराना अंदाज

India vs West Indies: रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर फैंस हुए खुश. (AFP)

India vs West Indies: रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर फैंस हुए खुश. (AFP)

India vs West Indies: भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian team) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फैंस से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खुबसूरत वीडियो को उनके एक फैंस ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह कितना मनमोहक वीडियो है. यह रोहित शर्मा की सादगी और विनम्रता को दर्शाता है.’

बता दें जब से रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की पूर्ण रूप से कमान संभाली है तब से टीम इंडिया को एक भी टी20 सीरीज में हार नहीं मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल करने के बाद से भारत की यह लगातार 8वीं सीरीज जीत है. वहीं बतौर कप्तान शुरुआती 35 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में उन्होंने पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद की भी बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नचाया, बोल्ड हुए तो हवा तक नहीं लगी, VIDEO

रोहित शर्मा से पहले शुरूआती 35 मुकाबलों में सर्वाधिक जीत हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद के नाम दर्ज था. अहमद ने अपनी अगुवाई में पाक टीम को 35 में से 29 मुकाबले में जीत दिलावाई थी. वहीं कल के मुकाबले के बाद शर्मा ने भी सरफराज के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पूर्णरूप से कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का प्रदर्शन:

टी20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
वनडे में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
टी20 में श्रीलंका को 3-0 से हराया
टेस्ट में श्रीलंका को 2-0 से हराया
टी20 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया
वनडे में इंग्लैंड को 2-1 से हराया
टी20 में वेस्टइंडीज को 3-1* से हराया

Tags: Hitman Rohit Sharma, India vs west indies, Indian team, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें