IND vs ZIM: दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ क्यों दूसरा वनडे नहीं खेले, इसकी वजह सामने आई. (AP)
नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपनी मुठ्ठी में कर चुकी है. ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग-XI में बदलाव हो सकते हैं. दीपक चाहर पहला वनडे खेले थे, लेकिन दूसरे में उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर उतरे थे. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि दीपक कहीं फिर से तो चोटिल नहीं हो गए. लेकिन, अब यह खबर आ रही है कि वो ठीक हैं और तीसरा वनडे खेलेंगे. उन्हें सिर्फ वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे वनडे में आराम दिया गया था.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘दीपक के साथ सब ठीक है. उन्हें सिर्फ एहतियतान दूसरे वनडे में नहीं टीम में शामिल किया गया. टीम प्रबंधन और फिजियो नहीं चाहते थे कि वह इतनी लंबी चोट के बाद जल्दबाजी करें. उसे आराम करने की जरूरत है. वह तीसरे वनडे में खेलेंगे.’
दीपक ने पहले वनडे में लगातार 7 ओवर फेंके थे
बता दें कि दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में खेले थे और उन्होंने एकसाथ 7 ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट झटके थे. हालांकि, उन्होंने पहले वनडे में ज्यादा फील्डिंग नहीं थी. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि कहीं वो चोटिल तो नहीं हो गए. इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी आराम दे दिया गया, तो और सवाल खड़े होने लगे. हालांकि,अब साफ हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन आराम देने का फैसला लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak chahar, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Shardul thakur
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस