होम /न्यूज /खेल /IND vs ZIM 3rd ODI: दीपक चाहर आखिरी वनडे में खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट

IND vs ZIM 3rd ODI: दीपक चाहर आखिरी वनडे में खेलेंगे या नहीं? आया बड़ा अपडेट

IND vs ZIM: दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ क्यों दूसरा वनडे नहीं खेले, इसकी वजह सामने आई. (AP)

IND vs ZIM: दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ क्यों दूसरा वनडे नहीं खेले, इसकी वजह सामने आई. (AP)

India vs Zimbabwe 3rd ODI: दीपक चाहर ने चोट के कारण 6 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद जिम्बाब्वे दौरे से इंटरनेश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 3 विकेट लिए थे
उनके स्थान पर दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था
दीपक दूसरे वनडे में क्यों नहीं खेले? अब इसकी वजह सामने आई है

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपनी मुठ्ठी में कर चुकी है. ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग-XI में बदलाव हो सकते हैं. दीपक चाहर पहला वनडे खेले थे, लेकिन दूसरे में उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर उतरे थे. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि दीपक कहीं फिर से तो चोटिल नहीं हो गए. लेकिन, अब यह खबर आ रही है कि वो ठीक हैं और तीसरा वनडे खेलेंगे. उन्हें सिर्फ वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे वनडे में आराम दिया गया था.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘दीपक के साथ सब ठीक है. उन्हें सिर्फ एहतियतान दूसरे वनडे में नहीं टीम में शामिल किया गया. टीम प्रबंधन और फिजियो नहीं चाहते थे कि वह इतनी लंबी चोट के बाद जल्दबाजी करें. उसे आराम करने की जरूरत है. वह तीसरे वनडे में खेलेंगे.’

दीपक ने पहले वनडे में लगातार 7 ओवर फेंके थे

बता दें कि दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में खेले थे और उन्होंने एकसाथ 7 ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट झटके थे. हालांकि, उन्होंने पहले वनडे में ज्यादा फील्डिंग नहीं थी. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि कहीं वो चोटिल तो नहीं हो गए. इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी आराम दे दिया गया, तो और सवाल खड़े होने लगे. हालांकि,अब साफ हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन आराम देने का फैसला लिया.

दीपक ने 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की

बता दें कि दीपक हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोट के कारण 6 महीने मैदान से दूर रहे. वो आईपीएल के अलावा वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी स्विंग होती गेंदों का सामना करने में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई. उनके लिए यह दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि एशिया कप के लिए दीपक को रिजर्व में रखा गया है.

IND vs ZIM: तीसरे वनडे में कहीं बारिश तो नहीं बिगाड़ देगी खेल? जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एक जीत और पाकिस्तान का गुरुर खत्म, समझ लें क्या है पूरा माजरा

अगर इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर एशिया कप के स्क्वॉड में उन्हें जगह मिल सकती है. वो चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में सेलेक्टर्स सीधा इतने बड़े टूर्नामेंट में रखने से पहले उनकी फिटनेस और लय परखना चाहते हैं. हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके एशिया कप में चुने जाने की उम्मीद बढ़ गई है.

Tags: Deepak chahar, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Shardul thakur

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें