रोहित शर्मा पूर्वकालिक कप्तान बनने के बाद पहली बार टीम इंडिया की अगुआई करेंगे (AFP)
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक पल भी होगा, क्योंकि यह भारत का 1000वां वनडे मैच है. रोहित शर्मा पूर्वकालिक कप्तान बनने के बाद पहली बार कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे. दोनों टीमों का यह भारत में 59वां वनडे मैच होगा.
इससे पहले भारत ने 29 मैच और वेस्टइेडीज ने 28 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला टाई रहा. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है. रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का फोकस मीडिल ऑर्डर पर होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. ऐसे में नए कप्तान रोहित शर्मा के सामने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतरीन टीम तैयार करने की चुनौती है.
U-19 World Cup: भारत के 5 हीरो, जिन्होंने इंग्लैंड को हराकर 5वीं बार दिलाया अंडर-19 वर्ल्ड कप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs west indies, Narendra Modi Cricket Stadium, West indies