IND VS SL: देवदत्त पडिक्कल को दूसरे वनडे में मिलेगा मौका! (फोटो-पडिक्कल, शिखर धवन इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलायी. भारत टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है और युवा खिलाड़ी इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है.
पडिक्कल में मिल सकती है जगह
अपना पहला वनडे खेल रहे ईशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गये थे. श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी. भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा. केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाये. उनकी जगह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल ले सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार छोड़ना चाहेंगे अपनी छाप
पृथ्वी शॉ ने अपने वापसी वाले मैच में कुछ जानदार स्ट्रोक लगाये लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. दूसरे मैच में वह इसकी भरपाई करना चाहेंगे. लंबे अर्से बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया. उन्होंने फिर से साबित किया कि जोड़ी के तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. स्पिनरों ने अधिकतर ओवर किये और लेकिन तब भी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पांच ओवर करके उम्मीदें जगायी. सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभाव नहीं छोड़ सके. अगले मैच में वह भी इसकी भरपायी करने की कोशिश करेंगे.
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को करने होंगे ज्यादा प्रयास
श्रीलंका को यदि मैच जीतना है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इस अनुभवहीन टीम ने दिखाया कि उसके पास चुनौती पेश करने के लिये प्रतिभा है लेकिन अभी उन्हें जीतना सीखना होगा. अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. उन्हें भारत को चुनौती देने के लिये बड़ी पारियां खेलनी होंगी. गेंदबाजों को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं. दोनों टीमें इस धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिये अधिक अनुकूल लग रही थी.
यह भी पढ़ें:
India vs Sri Lanka: कुलदीप यादव को लगने लगा था डर, राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले हौसला बढ़ाया
Ind vs SL, 2nd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच, जानें कब और कहां देखें
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Devdutt Padikkal, India Vs Sri lanka, Manish pandey, Shikhar dhawan