India Women vs Australia Women 1st T20i Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने आ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है. मेहमान टीम ने 9 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी है.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मेहमानों के सामने 173 रनों का टारगेट रखा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 2 ओवर रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए एक कैच मंहगा पड़ गया. बेथ मूनी को 1 रन पर जीवनदान मिला और उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली है. पांच मैच की सीरीज में कंगारू टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
अधिक पढ़ें ...टी20 सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. पहले रन पर उन्हें जीवनदान मिला था और उसके बाद उन्होंने 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली है. मेहमान टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
मेहमान टीम की सलामी बल्लेबाज एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रही हैं. वह चौकों में डील कर रहीं हैं. 74 रनों की पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 37 रनों की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी है. उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. मेहमान टीम को अब जीत के लिए 37 गेंद में 59 रन की दरकार है.
भारत के खिलाफ सलामी जोड़ी काफी आक्रामक नजर आ रही थी. लेकिन भारतीय गेंदबाज देविका वैद्द ने टीम में उम्मीद की किरण जगाई है. उन्होंने एलिसा हीली को 37 रनों पर आउट कर दिया है.
भारत के खिलाफ मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है. एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच 8 ओवर में 68 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर ली है.
टीम इंडिया के खिलाफ मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हीली ने मिलकर 5 ओवर में 39 रन बना लिए हैं.
भारत के खिलाफ मेहमान टीम 173 रनों का पीछा करने मैदान में उतर गई है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम के पांच विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी करने आईं दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर टीम के स्कोर को 172 रनों तक पहुंचा दिया. उन्होंने 15 गेंदो में 8 चौकों की मदद से 36 रनों की तूफानी पारी खेली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋचा घोष काफी आक्रामक नजर आ रहीं थीं. लेकिन एश्ले गार्डनर ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया है. ऋचा ने 5 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 20 गेंद में 36 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने 14वें ओवर में एक छक्का और दो चौकों की मदद से टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचा दिया है. 14वें ओवर में कुल 16 रन आए.
टीम इंडिया में विकेटों की पतझड़ लगातार जारी है. भारत ने चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है. भारतीय कप्तान को सदरलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. यह उनकी दूसरी सफलता है.
टीम इंडिया तीन विकेट खोने के बाद काफी जद्दोजहत करती नजर आ रही है. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम के स्कोर को आगे ले जाने में लगी हुई हैं. 10 ओवर में टीम इंडिया ने 71 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना का विकेट खो दिया है. उन्होंने 22 गेंदो पर 28 रनों की पारी खेली. भारत की रन गति पर ब्रेक लग गया है. अब हरमनप्रीत कौर पारी को आगे ले जाने की कोशिश में हैं.
टीम इंडिया ने पॉवरप्ले से पहले ही अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया था. हालांकि, स्मृति मंधाना ने टीम को संभाले रखा है. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान में उनका साथ दे रही हैं. टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 56/2 है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने पहले शेफाली वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद अब जेमिमा रॉड्रिग्स को शून्य पर चलता किया है.
भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा का विकेट जरूर खोया है लेकिन स्मृति मंधाना ने रनों की गति पर ब्रेक नहीं लगने दिया है. टीम इंडिया ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा काफी आक्रामक नजर आ रहीं थीं. उन्होंने 10 गेंदो में 2 चौके और इतने की छक्कों की मदद से 21 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन तीसरे ओवर में एलिस पेरी ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक तरीके से शुरुआत की है. उन्होंने पहले ही ओवर में एक चौके और एक ही छक्के की मदद से 11 रन जड़ दिए हैं.
एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, जेस जोनासेन, अलाना किंग, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस.
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), देविका वैद्य, ऋचा घोष (w), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
दोनों टीमें इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने की उम्मीद से उतरी थीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच 25 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने केवल 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि कंगारू टीम के नाम 18 मैच हैं. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहले ही मुकाबले से कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार (9 दिसंबर) को खेला जाएगा.
किस समय होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की शुरुआत?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच?
दोनों टीमें टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रीस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, रिचा घोष और हरलीन देओल.