भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टी20 मैच में एक-दूसरे को टक्कर दे रहीं हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने भारत के सामने 188 रनों का टारगेट रखा. लेकिन टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है और मुकाबला सुपर ओवर तक चला गया. भारत ने सुपर ओवर में मेहमानों को 4 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी कर ली है.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें दूसरे टी20 मैच में आमने-सामने थीं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 188 रनों का टारगेट रखा था. लेकिन टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना से 73 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली. यह मुकाबला सुपर ओवर तक चला गया. सुपर ओवर में भी स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में 4 रनों से मात दी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
अधिक पढ़ें ...ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने एक रोमांचक जीत दर्ज की है. एक टीम के तौर पर खिलाड़ियों ने नंबर वन टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मैदान में मौजूद 47000 लोगों में गूंज से अंदाजा लगाया जा सकता था कि भारत की यह कितनी बड़ी जीत है.
टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने तीन बेहतरीन छक्के लगाकर मैच को ड्रॉ तक पहुंचा दिया. उसके बाद सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी.
भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है. सुपर ओवर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
ऋचा घोष और स्मृति मंधाना को सुपर ओवर में मैदान पर उतरने की जिम्मेदारी दी गई. पहली गेंद पर ऋचा ने जोरदा छक्का जमाया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गई. अगली गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर मंधाना ने चौका जमाया और अगली गेंद पर जोरदार छक्का मारकर सबको रोमांचित कर दिया. आखिरी बॉल को भी उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए आसमानी शॉट लगाया लेकिन रोक लिया गया. यहां 3 रन के साथ भारत ने स्कोर 21 रन का लक्ष्य रखा.
सुपर ओवर की पहली गेंद पर ऋचा घोष ने शानदार छक्का लगा दिया. लेकिन दूसरी गेंद पर वह पवेलियन लौट गईं हैं.
188 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरप से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली है. मुकाबला सुपर ओवर तक चला गया है. भारत ने 187 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपनी आक्रामक पारी से मैच को आखिर तक ला दिया है. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत है.
मैच के अहम मोड़ पर स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया को जीत के लिए 19 गेंद में 33 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में तीसरी सफलता मिल गई है. भारत को जीत के लिए 46 रनों की दरकार है.
भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना टीम को जीत के करीब ले जा रही हैं. उन्होंने 46 गेंदो में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 5 ओवर में 55 रनों की दरकार है.
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर दी है. उन्होंने 37 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/2 है.
भारत के दो विकेट जल्दी खो दिए हैं. शेफाली वर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रॉड्रिग्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं.
ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता अलाना किंग ने दिलाई है. उन्होंने शेफाली वर्मा को 34 रन बनाकर आउट कर दिया है. टीम इंडिया का स्कोर अब 80/1 है.
भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 74 रन बना लिए हैं.
188 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 5 ओवर में 47 रन बना दिए हैं.
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दी है. उन्होंने दूसरे ओवर में तीन चौके लगाकर स्कोर को 17 पर पहुंचा दिया है.
भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट नहीं गिरा सकी. बेथ मूनी और तालिया मैक्ग्राथ की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने भारत को 188 रनों का लक्ष्य दिया है. बेथ मूनी ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली जबकि मैक्ग्राथ ने 70 रन बनाए.
भारतीय टीम को दूसरे विकेट की तलाश में है. मेहमान टीम की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी और मैक्ग्राथ भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलावाड़ कर रहीं हैं. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163/1 है.
एलिसा हीली के आउट होने के बाद तालिया मैक्ग्राथ और बेथ मूनी ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से अर्धशकीय पारी खेली. टीम इंडिया को दूसरे विकेट की तलाश है. ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 144 रन बना लिए हैं.
कप्तान के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाज तालिया मैक्ग्राथ ने शानदार पारी खेली. उन्होंने सात चौकों की मदद से 41 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर से पहले 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच 26 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने केवल 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि कंगारू टीम के नाम 19 मैच हैं. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा. फरवरी में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार (11 दिसंबर) को खेला जाएगा.
किस समय होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच की शुरुआत?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अमांडा जेड वेलिंग्टन, अलाना किंग, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), देविका वैद्य, ऋचा घोष (w), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम