IND-W vs AUS-W CWG 2022 Cricket Gold Medal Match Live Score and Updates: भारतीय टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट का गोल्ड मेडल का मुकाबला हार गई है. हार के बावजूद यह मैच भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारत को क्रिकेट का सिल्वर मेडल मिला. यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहला मौका है, जब भारतीय टीम को क्रिकेट का कोई भी मेडल मिला है.
बर्मिंघम. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल नहीं जीत सकी. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को 9 रन से हराया. भारतीय टीम जब जीत के बेहद करीब थी, तब उसने अपने अंतिम 4 विकेट महज 7 रन जोड़कर गंवा दिए. इस तरह जीत उसके हाथ से फिसल गई.
अधिक पढ़ें ...ऑस्ट्रेलिया ने एक तरह से इस मैच में भारत से जीत छीनी है. भारतीय टीम एक समय 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना चुकी थी. यानी तब टीम को 34 गेंद पर 44 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट बाकी थे. इस मौके पर भारत की जीत तय लग रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया. भारत: 152/10
यस्तिका भाटिया एलबीडब्ल्यू करार दी गई हैं. उन्हें डीआरएस भी नहीं बचा सका. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराकर क्रिकेट का गोल्ड मेडल छीन लिया है. भारत: 152/10
मेघना सिंह रन आउट हो गई हैं. अब भारत को अंतिम 4 गेंद पर 10 रन बनाने हैं.
भारत को आखिरी आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. यस्तिका भाटिया पर सारी उम्मीदें टिकी हैं. भारत: 151/8
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8वां झटका भी दे दिया है. मेगन शट की गेंद पर दीप्ति शर्मा एलबीडब्ल्यू करार दी गईं. उन्होंने डीआरएस लिया, लेकिन अंपायर का निर्णय कायम रहा. भारत: 149/8
भारत को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने हैं. दीप्ति शर्मा और राधा यादव क्रीज पर हैं. भारत: 145/7
स्नेह राणा रन आउट हो गई हैं. उनके आउट होने के बाद भारत का स्कोर 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन हो गया है. भारत: 139/6
भारत को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा क्रीज पर हैं. भारत: 134/5
एश्ले गार्डनर ने लगातार 2 विकेट झटककर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. उन्होंने पहले पूजा वस्त्राकर को मिडविकेट बाउंड्री पर कैच करवाया. इसकी अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत कौर दिलस्कूप शाट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर एलिसा हीली को कैच दे बैठीं. हमरन ने 43 गेंद पर 65 रन बनाए. पूजा सिर्फ एक रन बना सकीं. भारत: 121/5
जेमिमा रोड्रिगेज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गई हैं. उन्हें मेगन शट ने बोल्ड किया. जेमिमा ने 33 गेंद पर 33 रन बनाए. भारत: 118/3
भारत ने 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज 78 रन की नाबाद साझेदारी कर चुकी हैं. भारत: 100/2
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत की जीत की उम्मीद को मजबूत कर दिया है. उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ रन की साझेदारी कर ली है. भारत: 94/2
भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज क्रीज पर मौजूद हैं. ओपनर स्मृति मंधाना 6 और शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं. भारत: 50/2
यह दूसरा मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले 1998 में क्रिकेट को भी कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बनाया गया था. भारत भी इस इवेंट में शामिल हुआ था और टीम में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल थे. इसके बावजूद भारत को कोई मेडल नहीं मिला था. इस बार महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. उसका मेडल तो पक्का है ही. टीम गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार है.
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए हैं. इस तरह भारत को क्रिकेट का गोल्ड जीतने के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया: 161/8
ऑस्ट्रेलिया ने 8वां विकेट भी गंवा दिया है. जेस जॉनसन रन आउट हो गई हैं. स्मृति मंधाना ने उन्हें डायरेक्ट थ्रो से रनआउट किया. ऑस्ट्रेलिया: 157/8
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दे दिया है. राधा यादव ने अलाना किंग को रेणुका सिंह के हाथों कैच करवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया: 150/7
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दे दिया है. बेथ मूनी अर्धशतक बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें स्नेह राणा की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने कैच किया. यह कैच इतना बेहतरीन है कि लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया: 142/5
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया है. रेणुका सिंह ने ग्रेस हैरिस को मेघना सिंह के हाथों कैच करवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया: 133/6
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने जवाब में 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना लिए थे. उस वक्त भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम 34 गेंद पर 44 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट बाकी थे. भारत की जीत तय लग रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवरों में बाजी पलट दी. इसके साथ ही उसने कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड जीत लिया. भारत को सिल्वर मेडल मिला.