इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराया. (Instagram)
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पहले टी20 मुकाबले में करारी हार मिली है. चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाएं. इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकले ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन ने 23 रन देकर टीम इंडिया के 4 विकेट झटके. सारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े. मंधाना 20 गेंदों में 23 रन बनाकर ब्रायोनी स्मिथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इसके तुरंत बाद सारा ग्लेन ने शेफाली वर्मा को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाएं. वह 24 गेंद में तीन चौके की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इंग्लैंड को भारतीय टीम के द्वारा लक्ष्य को पाने में कोई मुश्किल नहीं हुई. सोफिया डंकले और डेनियल वॉट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी निभाई. डेनियल ने 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेली. उनका विकेट स्नेह राणा ने लिया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डंकले और एलिस कैप्से की जोड़ी ने 40 गेदों में 74 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई है. डंकले ने 44 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. वहीं, एलिस ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाएं.
एशिया का किंग कौन? कब, कहां देख पाएंगे पाकिस्तान-श्रीलंका फाइनल, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल
टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी और तीसरा मुकाबला 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा. इसके बाद 18 सितंबर से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और किरण नवगिरे.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स
.
Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, India Vs England, Womens Cricket
पीक करियर पर 5 एक्ट्रेस ने छोड़ा था करियर, परिवार से बगावत कर बनी थीं एक्ट्रेस, जानिए कैसा रहा वापसी का असर
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट