भारत और श्रीलंका की टीमें महिला एशिया कप फाइनल में शनिवार को भिड़ रही हैं. (indiancricketteam/Instagram)
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप फाइनल (IND v SL Women Asia Cup Final) में आज शनिवार (15 अक्टूबर) को श्रीलंका से भिड़ेगी. टीम इंडिया (Team India) की नजर रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनने पर है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है वहीं श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पस्त कर भारत से खिताबी भिड़ंत तय की.
महिला टीम की नजर पुरुषों के रिकॉर्ड की बराबरी पर
भारतीय महिला टीम यदि श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो, वह भारतीय पुरुष टीम की बराबरी भी कर लेगी. जिसने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप (Asia Cup) के खिताब पर कब्जा किया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ियों को आजमाए. युवा ओपनर 18 वर्षीय शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मौजूदा टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए हैं जबकि मिडिल ऑर्डर की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है.
यह भी पढ़ें:T20 World Cup: रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की नजर युवराज सिंह के रिकॉर्ड पर… जोस बटलर भी ज्यादा पीछे नहीं
जेमिमा रोड्रिग्स हैं शानदार फॉर्म में
चोट से वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं 25 वर्षीय दीप्ति शर्मा 94 रन बनाने के साथ 13 विकेट झटक चुकी हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 4 ही मैच खेले हैं और 72 गेंद पर 81 रन बनाए हैं. 3 मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाली अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी एक मैच में नहीं खेली थीं.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 17 मुकाबले जीते हैं
भारतीय टीम का फाइनल मुकाबले में पलड़ा भारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज ओशादी रणसिंघे ने 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यही नहीं उसके केवल दो बल्लेबाजों हर्षिता मडावी (201 रन) और निलाक्षी डी सिल्वा (124 रन) ने ही टूर्नामेंट में अब तक 100 से अधिक रन बनाए हैं. भारतीय टीम लगातार आठवीं बार फाइनल में पहुंची है वहीं श्रीलंका ने 14 साल बाद खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है.
दोनों टीमें (India vs Sri Lanka Head to Head) टी20 में 22 बार आमने सामने हुई हैं जहां टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में बाजी मारी है वहीं श्रीलंका ने सिर्फ चार मैच जीते हैं. एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. एशिया कप में भारत ने श्रीलंका पर 3 मैचों में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीरे और पूजा वस्त्राकर.
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और मालशा शेहानी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, India Vs Sri lanka, Jemimah Rodrigues, Shafali verma, Smriti mandhana, Women Asia Cup, Women cricket
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय