India vs Sri Lanka, Women’s Asia Cup 2022 Final Live Scorecard: वुमेंस एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप का ताज अपने नाम किया.
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. फाइनल में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 65 रन ही बना सकी थी. स्मृति मंधाना की विस्फोटक नाबाद 51 रनों की पारी से भारत ने यह मुकाबला 9वें ओवर में ही जीत लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
अधिक पढ़ें ...हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप कप का खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. टीम सिर्फ 2018 में खिताब नहीं जीत सकी थी. तब उसे टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार मिली थी. शनिवार को खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: भारत महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर रोक दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिये. इसके बाद स्मृति मंधाना की विस्फोटक नाबाद 51 रनों की पारी से भारत ने यह मुकाबला 9वें ओवर में ही जीत लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: भारत को दूसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा है. जेमिमा 2 रन बनाकर कविशा दिलहारी की गेंद पर बोल्ड हो गईं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है. शेफाली 5 रन बनाकर इनोका रनावीरा की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं. दूसरे छोर पर मंधाना ताबड़तोड़ पारी खेल रही हैं. वह अब तक दो चौके और दो छक्के लगा चुकी हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स उतरी हैं.
भारत के खिलाफ महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए. रेणुका सिंह भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 विकेट लिए. पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी उतरी हैं. भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 66 रनों का लक्ष्य है.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने सिर्फ 66 रन का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से इनोका रनावीरा 18 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 5 रन देकर तीन विकेट लिया. राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिला.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: स्नेह राणा ने सुगंधिका कुमारी को बोल्ड मार श्रीलंका को 9वां झटका दिया है. कुमारी 24 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुईं. अब बल्लेबाजी के लिए अचिनी कुलासूर्या उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओशादी रणासिंघे को बोल्ड मार श्रीलंका को 8वां झटका दिया है. ओशादी ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 20 गेंद में 13 रन बनाए. अब बल्लेबाजी के लिए इनोका रनावीरा उतरी हैं.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका को सातवां झटका मल्शा स्नेहनी के रूप में लगा है. स्नेह राणा की गेंद पर मल्शा बिना खाता खोले उन्हीं को कैच दे बैठीं. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सुगंधिका कुमारी उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: राजेश्वरी गायकवाड़ ने नीलाक्षी डिसिल्वा को बोल्ड मार श्रीलंका को छठा झटका दिया है. नीलाक्षी आठ गेंद में 6 रन ही बना सकी. अब बल्लेबाजी के लिए मल्शा स्नेहनी उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: श्रीलंका को 5वां झटका कविशा दिलहारी के रूप में लगा है. रेणुका सिंह की गेंद पर दिलहारी 1 रन बनाकर बोल्ड हो गई. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ओशादी रणासिंघे उतरी हैं.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका को चौथा झटका हसिनी परेरा के रूप में लगा है. परेरा पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले रेणुका सिंह की गेंद पर स्मृति मंधाना को कैच दे बैठीं. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कविशा दिलहारी उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: श्रीलंका को तीसरा झटका अनुष्का संजीवनी के रूप में लगा है. अनुष्का चौथे ओवर में पूजा वस्त्राकर के थ्रो पर रन आउट हो गईं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हसिनी परेरा उतरी हैं.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका को दूसरा झटका हर्षिता समाराविक्रमा के रूप में लगा है. हर्षिता 1 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर विकेट के पीछे ऋचा घोष को कैच दे बैठीं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नीलाक्षी डिसिल्वा उतरी हैं.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: श्रीलंका को पहला झटका कप्तान चमारी अटापट्टू के रूप में लगा है. अटापट्टू तीसरे ओवर में रेणुका सिंह के थ्रो पर रन आउट हो गईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हर्षिता समाराविक्रमा उतरी हैं.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: रेणुका सिंह ने दूसरे ओवर में पहली 5 गेंदें डॉट डाली. आखिरी गेंद पर चमारी अटापट्टू ने ऑफ साइड पर शानदार चौका जड़ा.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: दीप्ति शर्मा ने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ तीन रन ही दिए. दूसरा ओवर रेणुका सिंह डाल रही हैं. श्रीलंकाई बैटर्स को बाउंड्री की तलाश है.
India Women vs Sri Lanka Women, Asia Cup Final 2022 Live Score: श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरी हैं. भारत की तरफ से पहला ओवर दीप्ति शर्मा डाल रही हैं.
India vs Sri Lanka Live Score Updates: सिलहट में धूप खिली हुई है. पिच पर हल्की घास है. स्पिनरों को यहां अच्छा खासा टर्न मिलने की संभावना है.
भारत की प्लेइंग 11 : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका की प्लेइंग 11- चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप (Ind vs Sl Women Asia Cup Final) का फाइनल कब खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल शनिवार (15 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 12:30 बजे होगा.
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल की लाइव टेलीकास्ट (IND w vs SL w Final Live Telecast) कहां देखें?
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीरे और पूजा वस्त्राकर.
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और मालशा शेहानी.
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?