भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. (bcciwomen/twitter)
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका की टीमें महिला एशिया कप फाइनल (Women Asia Cup Final) में शनिवार (15 अक्टूबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी देकर 14 साल बाद खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया.
भारतीय महिला टीम रिकॉर्ड आठवीं बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया छह बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है. 2012 से पहले टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होता था और भारत चार-चार बार वनडे और टी20 प्रारूप में फाइनल में पहुंचा है.
यह भी पढ़ें:Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE SCORE: पीयूष का अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर उत्तराखंड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, Live Streaming, Women Asia Cup, Women cricket