नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप पुरुष टीमों के बीच नहीं, महिला टीमों के बीच खेला गया था. और इस वर्ल्ड कप में भारत की कोई टीम नहीं थी. यकीन मानिए. जब 1973 में पहला ODI वर्ल्ड कप खेला गया तो भारत इस टूर्नामेंट से नदारद था. जो देश आज क्रिकेट का सुपरपावर है, 50 साल पहले उसकी ऐसी महिला टीम नहीं थी, जिसे वर्ल्ड कप में उतारा जा सके.
बिलकुल नहीं. हम यहां भारतीय क्रिकेट की कमियां गिनाने नहीं आए हैं. हम तो दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, जिसमें भारत की महिला टीम जीत की दावेदार के तौर पर उतरी है. 1973 तो इतिहास है. अब भारतीय महिला टीम इतिहास की गर्द झाड़कर आसमान की ऊंचाइयां नाप रही हैं. 2020 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिलाएं फाइनल में आकर ठिठक गई थीं. इस कारण उन्हें रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इन तीन साल में गंगा में बहुत पानी बह चुका है.
अभी कुछ दिन पहले ही भारत की लड़कियों ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड जीता है. भारत को यह कामयाबी शेफाली वर्मा की कप्तानी में मिली. शेफाली वर्मा भारत को एक विश्व कप दिलाकर दूसरी टीम यानी भारत की सीनियर महिला टीम में लौट आई हैं. शेफाली अब हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया के लिए ओपन करती नजर आएंगी. वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बैटिंग करने वाली शेफाली का नाम गेंदबाजों के लिए किसी खौफ से कम नहीं है. भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगा. यह मैच 12 फरवरी को होना है.
भारत की महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं. जो बड़े-बड़े शॉट्स और लंबी पारियों खेलने के लिए जाती हैं. उनका और उप कप्तान स्मृति मंधाना का साथ कुछ वैसा ही है, जैसा कभी कप्तान सौरव गांगुली और उप कप्तान राहुल द्रविड़ का हुआ करता था. स्मृति मंधाना का स्वीटेस्ट शॉट कवर ड्राइव है, जो आपको ऑफ साइड के गॉड सौरव गांगुली के कवर ड्राइव की याद जरूर दिलाएगा.
दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बैटिंग इन तीनों बैटर्स के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है. हरमन, मंधाना, शेफाली को यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल का साथ मिलेगा. विकेटकीपर ऋचा घोष, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य भी विरोधी गेंदबाजों की खबर लेने को तैयार हैं.
जहां तक बॉलिंग अटैक का सवाल है तो इसकी अगुवाई शिखा पांडे करेंगी. रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार भी अपनी पेस से विरोधियों की परीक्षा लेंगी. स्पिन अटैक की अगुवाई ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा करेंगी. लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ की फिरकी भी भारत के लिए बहुत काम आने वाली है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India Women, Women's T20 World Cup
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही
9 से 11 जून के बीच... OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं 4 जबरदस्त फिल्में, सबकी निगाहें शाहिद कपूर पर
'द केरल स्टोरी' पर पूछा सवाल, तो महेश भट्ट ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, बोले, 'सम्मान करता हूं, अब...'