भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2022 में शतक का टी20 सेटअप में विराट कोहली के नहीं होने से हैरान हैं सबा करीम (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम में विराट कोहली की गैरमौजूदगी उनके लिए बड़ा आश्चर्य की बात है, क्योंकि स्टार क्रिकेटर ने टी20 विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया था. कोहली को मेगा आईसीसी टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका निभाई थी. वह 98.67 के औसत से 7 मैचों में 296 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने में मदद करने के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी. उन्होंने खुद इसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया था.
हालांकि, विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें आराम दिया गया है या फिर टी20 सेटअप से बाहर किया गया है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर अब शुरू हो गया है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BCCI से मांगी मदद, बोले- हिंदुओं से नफरत करता है PCB
इस बीच सबा करीम का कहना है कि अगर कोहली नहीं होते तो टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार जाता. इसके साथ ही करीम विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में उनकी गैरमौजूदगी से हैरान भी हैं. सबा करीम ने इंडिया न्यूज पर कहा, ”विराट कोहली का बाहर होना एक बड़े आश्चर्य के रूप में सामने आया है. उन्हें टी20 इंटरनेशनल में एक विशेष भूमिका निभाई है और वह उसमें असाधारण रहे हैं. अगर वह टी20 विश्व कप में नहीं होते तो हम पाकिस्तान से हार जाते.”
गौतम गंभीर ने केएल राहुल को दी सलाह, बोले- …तो विराट-रोहित को भी बाहर कर दिया जाएगा
पूर्व विकेटकीपर ने कहा है कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान करते हैं, जो अतीत में किसी और ने नहीं किया है. करीम ने कहा, ”वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम को इस फॉर्मेट में काफी स्थिरता दी है.” करीम को विश्वास है कि कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के पास भविष्य में टी20 इंटरनेशनल सेट-अप में वापसी करने का एक मजबूत मौका है.
उन्होंने कहा, ”इसका मतलब यह नहीं है कि जो खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे वापसी नहीं कर पाएंगे. अगर कुछ नए खिलाड़ी अच्छा नहीं करते हैं तो उन्हें उनकी जगह लेनी होगी. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, India Vs Sri lanka, Rishabh Pant, Saba karim, T20 World Cup 2022, Virat Kohli