नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट को जब भी तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ी और उसने मेरठ की ओर देखा तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Meerut, UP) के इस शहर ने बांहें खोलकर स्वागत किया. इसी शहर ने प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) जैसा स्विंग गेंदबाज टीम इंडिया को दिया. मौजूदा टीम इंडिया (Team India) की पेस बैटरी के मजबूत पिलर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी मेरठ की देन हैं. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) भी मेरठ से ही हैं. प्रवीण, भुवी और मावी में सिर्फ शहर की समानता नहीं है. तीनों की गेंदबाजी का सबसे अहम पहलू स्विंग गेंदबाजी (King of Swing) है. मावी के प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया को अगला ‘स्विंग का सिकंदर’ मेरठ शहर से ही मिलने वाला है.
शिवम फिलहाल अपने परिवार के साथ नोएडा (Noida) में रहते हैं. पहले और दूसरे मैच में उन्होंने गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराकर साफ कर दिया कि इस खिलाड़ी (Swing Bowler) में बहुत दम है. जरूरत है तो अंतरराष्ट्रीय मैचों में मौके दिए जाने की. वहीं, वह गति का अच्छा मिश्रण भी करते हैं. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की निचले क्रम में बल्लेबाजी की समस्या का काफी हद तक समाधान दे दिया है. हालांकि, ये सभी बातें कहना अभी थोड़ा जल्दी हो सकता है. फिर भी उन्होंने भविष्य की धुंधली सी तस्वीर तो दिखा ही दी है.
अभी तो ये सिर्फ शुरुआत है
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली इंडियन टीम का हिस्सा रहे शिवम मावी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था. इसके तुरंत बाद 2018 में ही आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. शिवम ने अपना पहला आईपीएल मैच 14 अप्रैल 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. हालांकि, वह इस मैच में खास नहीं कर पाए. इस मैच में उन्होंने एक ओवर डाला और 10 रन दिए.
ये भी पढ़ें – ‘कोहिनूर’ को पहचान नहीं पाई राहुल द्रविड़ की पारखी नजर, कोच की एक सलाह, पलट गई किस्मत
शिवम मावी ने अब तक 21 टी20 घरेलू मैच में 15 विकेट लिए हैं. इसमें उनकी इकोनॉमी 9 के आसपास रही है. वहीं, 6 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 25 और 22 लिस्ट ए मैच में 30 विकेट झटके हैं.
‘रफ्तार नहीं, स्विंग पर फोकस’
शिवम मावी के बचपन से कोच रहे फूलचंद शर्मा ने बताया कि इस समय ये तेज गेंदबाज रफ्तार से ज्यादा अपने स्विंग पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने कहा कि उसे स्पीड गन नहीं बनना, बल्कि वह स्विंग का मास्टर बनना चाहता है. इस समय वह 140 से 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. शिवम गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखता है. वहीं, वह अपनी गेंदबाजी में स्लोअर डिलिवरीज का भी अच्छा मिश्रण कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो गेंदबाज रफ्तार का अच्छा मिश्रण करना जानते हैं, वो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को चौंकाने की काबिलियत रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhuvneshwar kumar, Indian Cricket Team, Meerut Latest News, Praveen Kumar, Shivam mavi, Team india