नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पारिवारिक मोर्चे पर भले ही मुश्किलों का सामना कर रहे हों, लेकिन मैदान के अंदर उन्होंने अपने प्रदर्शन से विपक्षी बल्लेबाजों के अंदर खौफ पैदा कर रखा है. हाल के समय में चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या सीमित ओवर प्रारूप, मोहम्मद शमी ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से कोहराम मचा रखा है. उनकी घातक गेंदें बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पेश कर रही हैं. हालांकि अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने गृहनगर अमरोहा (Amroha) पहुंच गया है.
वायरल हो रही शमी की ये तस्वीर
भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अमरोहा पहुंचकर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में मोहम्मद शमी ने लिखा है, 'फैमिली टाइम, अपने गृहनगर अमरोहा में.' सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की ये तस्वीर बेहद वायरल हो रही है. तस्वीर में जो बच्चा नजर आ रहा है, उसका नाम इम्मु है जो मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद का है. हसीब का परिवार अमरोहा में ही रहता है. हालांकि मोहम्मद शमी को पारिवारिक मोर्चे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरी महिलाओं से संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा को बहुत प्यार करते हैं और उसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उसके जन्मदिन पर भी शमी ने बेहद भावुक मैसे लिखे थे.

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन हैट्रिक ली थी. (फाइल फोटो)
हसीन जहां ने लगाए हैं शमी पर ये आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) ने आरोप लगाया था कि शमी का दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं और इसी के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे. हसीन जहां ने कहा था कि शमी के घरवाले उन्हें जहर दे कर मारने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया, "उत्तर प्रदेश में अपने घर ले जाकर शमी और उसके परिवार वाले मेरे साथ धक्का-मुक्की करते थे. खाने में बहुत सारी चीज़ें मिला कर देते थे. मैं दो-तीन दिन तक बेड से उठ नहीं पाती थी. शमी अपने बड़े भाई से कहता था कि मुझे वो मार कर जंगल में फेंक दे.'' हसीन जहां का कहना है कि शमी शादी के बाद से ही बदल गया. उन्होंने बताया, "शादी के बाद से ही वो परेशान करने लगा था. मुझे छुपा कर रखता था. मीडिया से बातचीत करने से मना करता था.
शोएब मलिक ने तस्वीर पोस्ट कर एमएस धोनी पर कसा तंज, प्रशंसकों ने जमकर की पाक क्रिकेटर की बेइज्जती
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amroha news, Cricket news, Indian Cricket Team, Mohammed Shami, Sports news, Team india
FIRST PUBLISHED : December 27, 2019, 14:38 IST