आईसीसी (ICC) की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई. इसमें सदस्यों ने माना कि बायो बबल लंबे समय तक नहीं चलने वाला. इससे खिलाड़ियाें के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के बाद सीधे आईपीएल के बायो में आए. इसके बार वे टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उतर गए. यानी वे लगातार बायो बबल में रह रहे हैं. AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में न्यूजीलैंड का सामना करने को तैयार है. सुपर-12 चरण के इस अहम मुकाबले (IND vs NZ) से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अजीब तरह से फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. आईसीसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो रविवार को शेयर किया गया जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत अन्य खिलाड़ी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने भी इसका नाम पूछा है.
आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक खिलाड़ी पहले गेंद उछालता है जिसके बाद 3-4 फील्डर उसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. खास बात होती है कि उनमें से एक ने हेलमेट पहना होता है, उसका काम होता है कि गेंद उसके हेलमेट से टकराए. गेंद केे टकराने के बाद फिर दूसरे फील्डर को कैच करना होता है. हालांकि इसमें कभी तो गेंद हेलमेट पर नहीं लगती तो कभी दूसरा खिलाड़ी कैच नहीं कर पाता. बहुत कम बार ही खिलाड़ी सफल होते नजर आ रहे हैं लेकिन इस तरह की फील्डिंग प्रैक्टिस पहली बार ही नजर आई.
इसे भी पढ़ें, ऑलराउंडर के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीते जाते, इतिहास दे रहा है गवाही
टीम इंडिया हाई-वोल्टेज मुकाबले में दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दोनों ही टीमों ने अभी तक 1-1 मैच खेला है और दोनों को ही पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी है. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना शुरुआती मैच 10 विकेट से हारने वाली भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
View this post on Instagram
पाकिस्तान ने लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड के अलावा इस ग्रुप-2 में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया भी हैं. भारत-न्यूजीलैंड मैच को कुछ लोग नॉक-आउट मैच के तौर पर भी देख रहे हैं. इसी के चलते दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, IND vs NZ, India vs new zealand, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...