होम /न्यूज /खेल /टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी आसान, BCCI ने बनाया फ्चूयर प्लान, जानें रिव्यू मीटिंग में 3 बड़े फैसले

टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी आसान, BCCI ने बनाया फ्चूयर प्लान, जानें रिव्यू मीटिंग में 3 बड़े फैसले

बीसीसीआई ने पिछले साल टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बुलाई रिव्यू मीटिंग में कई अहम फैसले लिए हैं.  (AFP)

बीसीसीआई ने पिछले साल टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बुलाई रिव्यू मीटिंग में कई अहम फैसले लिए हैं. (AFP)

Indian Cricket Team Review Meeting: पिछले साल टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप और टी20 विश्व कप में अच्छा नहीं रहा था. इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीसीसीआई ने पिछले साल टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर रिव्यू मीटिंग की
रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और एनसीए चीफ की मौजूदगी में प्रदर्शन की समीक्षा हुई
अब टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री आसान नहीं होगी, बीसीसीआई ने तय की गाइडलाइन

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से हारकर बाहर होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में बदलाव को लेकर बातें हो रही थी. बीसीसीआई ने नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को इसकी शुरुआत भी कर दी. रविवार को मुंबई में सीनियर टीम के हालिया प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने एक रिव्यू बैठक रखी थी. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण और सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा मौजूद थे. इस मीटिंग में बीसीसीआई की तरफ से अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी शामिल हुए.

इस रिव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के प्रदर्शन के अलावा कई मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. इसके बाद भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट का एक रोडमैप तैयार हुआ है.

बीसीसीआई ने बैठक में टीम इंडिया में खिलाड़ियों के सेलेक्शन से लेकर वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों और आईपीएल में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. इस बैठक में खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी लंबी बातचीत हुई और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर टीम की तैयारी कैसे आगे बढ़ेगी, इसका प्लान भी तय किया गया.

" isDesktop="true" id="5146819" >

बैठक में भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिहाज से 3 बड़े फैसले लिए गए. एक-एक उन तीनों फैसलों के बारे में आपको बताते हैं.

1. अब टीम इंडिया में सेलेक्शन और मुश्किल होगा. बीसीसीआई ने इस बैठक में यह फैसला लिया है कि उभरते हुए खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लायक बनने के लिए पर्याप्त मात्रा में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

2. खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होकर टीम से बाहर होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने फिटनेस को लेकर भी एक फैसला लिया है. यो-यो टेस्ट और डेक्सा (DEXA) अब से सेलेक्शन का हिस्सा होगा और सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों (केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी) पर भी यह लागू होगा. इसके अलावा सेंट्रल पूल में शामिल खिलाड़ी भी इसके दायरे में आएंगे और टीम इंडिया में शामिल होने के लिए इससे गुजरना होगा.

3. भारतीय क्रिकेट टीम के बिजी शेड्यूल और इस साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, नेशनल क्रिकेट एकेडमी चुने हुए भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल 2023 में हिस्सेदारी पर नजर रखने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगी.

BCCI रिव्‍यू मीटिंग में वनडे विश्‍व कप को लेकर हुआ बड़ा फैसला…केवल 20 क्रिकेटर्स को ही मिलेगा मौका

विश्‍व कप 2023 को देखते हुए BCCI ने तैयार किया ऐसा मास्‍टर प्‍लान…पीछे छूट गए बाकी बोर्ड

यानी भविष्य में भारतीय क्रिकेट किस तरह आगे बढ़ेगा, इसका रोडमैप तैयार हो गया है. अब यह साफ हो गया है कि आईपीएल या घरेलू क्रिकेट के एक-दो सीजन में चमकदार प्रदर्शन करके कोई खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाएगा. खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलेगा और दूसरा फिटनेस के मामले में अब कोताही नहीं बरती जाएगी. पूरी तरह फिट खिलाड़ी को ही टीम इंडिया में मौका मिल पाएगा.

Tags: Jay Shah, ODI World Cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Vvs laxman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें