विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी. (ICC)
नई दिल्ली. भारतीय फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आनंद ले रहे हैं. 1 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (PB vs KKR) के बीच खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल के मजे के साथ फैंस अप्रैल फूल भी मनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
फैंस ने अप्रैल फूल पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौराव विराट की एक तस्वीर वायरल हो रही है. उस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना ली थी. जिसके कारण पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 85 दिखाई दे रहा था. लेकिन विराट कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच की दिशा पूरी तरह से बदल दी. कोहली ने उस मैच में 53 गेंद में 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. उस मैच में जीत के प्रतिशत को देखते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपके साथ छोटा सा प्रैंक हुआ है.
विराट हुए थे भावुक
PBKS vs KKR के बीच बनेंगे कई रिकॉर्ड! अर्शदीप, रसेल और उमेश यादव बनेंगे खास
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की वो पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक है. उस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद रन मशीन काफी भावुक नजर आए. कोहली के साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की आंखो में खुशी के आंसू दिखे. विराट ने वर्ल्ड कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कोहली एक बार फिर भावुक दिखे थे.
.
Tags: India Vs Pakistan, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!