होम /न्यूज /खेल /IPL के बीच पाकिस्तान की उड़ रही खिल्ली, फैंस ने मनाया अप्रैल फूल, याद आए टी20 वर्ल्ड कप वाले विराट

IPL के बीच पाकिस्तान की उड़ रही खिल्ली, फैंस ने मनाया अप्रैल फूल, याद आए टी20 वर्ल्ड कप वाले विराट

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी. (ICC)

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी. (ICC)

आईपीएल के आगाज के बाद फैंस इस लीग का आनंद उठा रहे हैं. इस बीच भारतीय फैंस अप्रैल फूल भी मनाते नजर आए. एक यूजर ने पाकिस् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में कोहली ने खेली थी मैच विनिंग पारी. ;
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार.

नई दिल्ली. भारतीय फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आनंद ले रहे हैं. 1 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (PB vs KKR) के बीच खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल के मजे के साथ फैंस अप्रैल फूल भी मनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

फैंस ने अप्रैल फूल पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौराव विराट की एक तस्वीर वायरल हो रही है. उस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना ली थी. जिसके कारण पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 85 दिखाई दे रहा था. लेकिन विराट कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच की दिशा पूरी तरह से बदल दी. कोहली ने उस मैच में 53 गेंद में 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. उस मैच में जीत के प्रतिशत को देखते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपके साथ छोटा सा प्रैंक हुआ है.

Virat Kohli

विराट हुए थे भावुक

PBKS vs KKR के बीच बनेंगे कई रिकॉर्ड! अर्शदीप, रसेल और उमेश यादव बनेंगे खास

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की वो पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक है. उस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद रन मशीन काफी भावुक नजर आए. कोहली के साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की आंखो में खुशी के आंसू दिखे. विराट ने वर्ल्ड कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कोहली एक बार फिर भावुक दिखे थे.

Tags: India Vs Pakistan, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें