'फिनिशर्स से ओपनिंग करवाते हैं यार ये ऑस्ट्रेलिया वाले'. (AP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला रहा है. आखिरी वनडे मुकाबले में भी कंगारू सलामी जोड़ी जबर्दस्त रंग में नजर आई. ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में 68 रन जोड़े.
हेड और मार्श की बल्लेबाजी से चिंतित हुए भारतीय फैंस:
आखिरी मुकाबले में भी हेड और मार्श की धुंआधार बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस चिंतित हैं. दोनों बल्लेबाजों ने उम्दा अर्द्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. हेड और मार्श की आतिशी बल्लेबाजी को देखते हुए एक भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चिंता जाहिर की है. फैंस ने लिखा है, ‘फिनिशर्स से ओपनिंग करवाते हैं यार ये ऑस्ट्रेलिया वाले’.
यह भी पढ़ें- केवल 2 रन… रोहित और विराट के नाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कैरेबियन बल्लेबाजों का टूटेगा तिलिस्म
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हेड:
तीसरे वनडे मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद ट्रैविस हेड बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच चार चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने. पंड्या ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
मिशेल मार्श ने संभाला मोर्चा:
हेड के बाद ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही स्मिथ के रूप में झटका लगा. हालांकि इसके बावजूद मार्श ने अपना धैर्य बनाए रखा है. वह टीम के लिए 46 गेंद में आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 47 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मार्श का प्रदर्शन जारी सीरीज में काबिले तारीफ रहा है.
.
Tags: India vs Australia, Mitchell Marsh, Team india, Travis Head
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?
सौरव गांगुली या द्रविड़ नहीं! वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना एशिया का बेस्ट मिडिल ऑर्डर बैटर