होम /न्यूज /खेल /भारतीय मूल के खिलाड़ी का धमाका, सबसे कम उम्र में ठोका UAE के खिलाफ शतक, बचाई अमेरिका की लाज

भारतीय मूल के खिलाड़ी का धमाका, सबसे कम उम्र में ठोका UAE के खिलाफ शतक, बचाई अमेरिका की लाज

सैतजा मुक्कमल्ला ने अमेरिका के लिए सबसे कम उम्र में वनडे शतक ठोकने का कारनामा किया है. (USA Cricket)

सैतजा मुक्कमल्ला ने अमेरिका के लिए सबसे कम उम्र में वनडे शतक ठोकने का कारनामा किया है. (USA Cricket)

ICC Cricket World Cup Qualifier Play off UAE vs USA: अमेरिका ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ के एक मैच में यूएई को 6 गें ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

USA ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ में UAE को हराया
अमेरिका के लिए सैतजा मुक्कमल्ला ने शतक ठोका

नई दिल्ली. नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ 2023 के एक मैच में अमेरिका ने यूएई को हरा दिया. इस मैच में अमेरिका को 280 रन का टारगेट मिला था, जिसे अमेरिका ने 6 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. अमेरिका ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुई जीत दर्ज की. अमेरिका की जीत के हीरो रहे 18 साल के सैतजा मुक्कमल्ला रहे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे सैतजा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 114 गेंद में नाबाद 120 रन ठोके. अपनी इस पारी में सैतजा ने 11 चौके उड़ाए.

सैतजा अमेरिका के लिए वनडे में सबसे कम उम्र 18 साल 355 दिन में शतक लगाने वाले बैटर बने. सैतजा 9 अप्रैल को 19 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने बर्थडे से 10 दिन पहले अमेरिका के लिए ये यादगार पारी खेली. ये अमेरिका की आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ में 3 मैच में दूसरी जीत है. इस जीत के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

यूएई ने 279 रन बनाए थे
यूएई ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. यूएई ने 100 रन के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे वृत्या अरविंद ने 57 रन की पारी खेली थी. उनके आउट होने के बाद छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे आसिफ खान ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग की. आसिफ ने पूर्व कप्तान रोहन मुस्तफा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 99 गेंद में 105 रन की पार्टनरशिप की. ऐसा लग रहा था कि ये जोड़ी यूएई को 300 रन के स्कोर के पार पहुंचा देगी. लेकिन, मुस्तफा रन आउट हो गए और इसके बाद अय़ान खान भी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए.

आसिफ खान ने शतक ठोका
40वें ओवर में यूएई का स्कोर 207/6 था. इसके बावजूद आसिफ खान ने तेजी से रन बटोरना जारी रखा और 81 गेंद में शतक ठोक यूएई को 279 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.

अमेरिका के लिए सैतजा ने सेंचुरी जमाई
अमेरिका ने संभली हुई शुरुआत की और 25 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. अमेरिका के हाथ में 8 विकेट थे और उसे ये मुकाबला जीतने के लिए 6 रन प्रति ओवर बनाने थे. अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे सैतजा मुक्कमल्ला के साथ 26 से 35 ओवर के बीच तेजी से रन बटोरे. इस जोड़ी ने बीच के 10 ओवर में 6 रन प्रति ओवर बटोरे. लेकिन, अमेरिका ने 16 रन के भीतर मोनांक पटेल और एरॉन जोंस के विकेट गंवा दिए.

इस बीच, सैतजा ने 45वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. ऐसा लगा कि यूएई मैच में वापसी कर लेगा. लेकिन, सैतजा एक छोर पर डटे रहे. 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेसी सिंह ने चौका लगा अमेरिका को जीत दिला दी.

IPL 2023 Opening Ceremony में होगा धूम-धड़ाका, नेशनल क्रश बिखेरेंगी जादू, जानें कैसे फ्री में देख सकते हैं सेरेमनी?

मुंबई इंडियंस की राह पर धोनी की CSK, खूंखार खिलाड़ियों की तिकड़ी बढ़ाएगी सबका टेंशन, अब 5वां खिताब दूर नहीं

18 साल के सैतजा मुक्कमल्ला 114 गेंद में 120 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. ये अमेरिका की वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ में दूसरी जीत है और टीम अंक तालिका में +0.404 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. कनाडा 2 मैच में 2 जीत के साथ टॉप पर है. दूसरे स्थान पर मेजबान नामीबिया है. यूएई को अपना अगला मैच शनिवार को कनाडा से खेलना है. अंक तालिका में टॉप-2 टीमें ही जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर का हिस्सा बनेंगी.

Tags: ODI World Cup, UAE, USA

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें