बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे. (PTI)
नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (India vs Bangladesh) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने सोमवार को 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन सवालों के जवाब भी दिए, जो टीम चयन के बाद पूछे जा रहे हैं. उन्होंने हनुमा विहारी को टीम में नहीं लिए जाने पर भी सफाई दी.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम (Indian Squad) का कप्तान बरकरार रखा गया है. केएल राहुल टीम के उप कप्तान होंगे. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा भी टीम में बरकरार हैं.
हनुमा विहारी के बाहर किए जाने के सवाल पर चेतन शर्मा ने कहा, ‘हमने उनके बारे में बहुत चर्चा की. लेकिन हमारा मध्यक्रम पूरी तरह भरा हुआ है. हनुमा अब भी हमारी योजना का अहम हिस्सा हैं. कभी-कभी कोई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने से चूक जाता है. खिलाड़ी टूर के हिसाब से चुने गए हैं. वे जल्द वापसी करेंगे.’
बीसीसीआई ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम चुनी है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे टीम की कमान शिखर धवन को दी गई है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या संभालेंगे.
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
.
Tags: Bangladesh, Hanuma vihari, India vs Bangladesh, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Shubman gill, Team india
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!