होम /न्यूज /खेल /एशिया कप की बादशाह है भारतीय टीम, 14 बार खिताब पर जमाया है कब्जा, अन्य एशियाई देशों का हाल बेहाल

एशिया कप की बादशाह है भारतीय टीम, 14 बार खिताब पर जमाया है कब्जा, अन्य एशियाई देशों का हाल बेहाल

एशिया कप की बादशाह है भारतीय टीम. (@BCCIWomen)

एशिया कप की बादशाह है भारतीय टीम. (@BCCIWomen)

भारतीय टीम ने एशिया कप पर 14 बार अपना कब्जा जमाया है. इसमें भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम ने क्रमशः सात-सात बार खिताब अ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एशिया कप की बादशाह है भारतीय टीम
14 बार खिताब पर जमाया है कब्जा
अन्य एशियाई देशों का हाल बेहाल

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ी चरम पर नजर आईं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिताब की प्रबल दावेदार का तमगा लेकर मैदान में उतरीं महिला खिलाड़ियों ने लोगों को निराश भी नहीं किया. फाइनल मुकाबले में ब्लू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम को आठ विकेट से शिकस्त देकर लगातार सातवीं बार चैंपियन बनीं.

भारतीय महिला टीम की इस शानदार जीत के बाद भारत का एशिया कप में दबदबा और बढ़ गया गया है. भारतीय टीम ने प्रतिष्ठित सीरीज पर 14 बार अपना कब्जा जमाया है. इसमें भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम ने क्रमशः सात-सात बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम का नाम आता है. श्रीलंका ने कुल छह बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें- Women Asia Cup 2022: जश्न में डूबी भारतीय महिला टीम, बीच मैदान में ठुमके से बांधा समां, देखें जश्न का VIDEO

इन दोनों देशों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान और बाग्लादेश का नाम आता है. पाकिस्तान ने जहां कुल दो बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है. वहीं बाग्लादेश की टीम एक बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई है.

Tags: Asia cup, Bangladesh, Pakistan, Sri lanka, Team india, Women Asia Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें