नई दिल्ली. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जहां उसे 1 जुलाई से क्रिकेट सीरीज खेलनी. पिछले साल की टेस्ट सीरीज का पुनर्निधारित 5वां मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा जिसके बाद 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज होगी. इससे पहले लीस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच आज यानी 23 जून से शुरू हुआ.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लीसेस्टर में इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लीस्टरशायर टीम में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीस्टरशायर की टीम की तरफ से खेलने उतरे.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, भावुक पोस्ट में फैंस को कहा, शुक्रिया !
मुकाबला शुरू होने से पहले कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया. पहले लीस्टरशायर टीम के खिलाड़ी उतरे, उनके साथ पंत, पुजारा, बुमराह भी मैदान पर उतरते नजर आए. फिर रोहित शर्मा और हनुमा विहारी ओपनिंग के लिए उतरे. बीसीसीआई ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे अभी तक 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
That is some welcome for a practice game. Leicester is buzzing. #TeamIndia pic.twitter.com/uI5R6mafFV
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
इस मुकाबले में ऋषभ पंत लीस्टरशायर टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि इंडियंस टीम के लिए श्रीकर भरत विकेटकीपर हैं. बता दें भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर गई थी जहां कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 5वां मुकाबला रद्द करना पड़ा था. भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Dance videos, IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma