होम /न्यूज /खेल /INDW vs AUSW : विशाल लक्ष्‍य के बावजूद भारत ने अंत तक किया संघर्ष...7 रन से जीते कंगारू...सीरीज भी की अपने नाम

INDW vs AUSW : विशाल लक्ष्‍य के बावजूद भारत ने अंत तक किया संघर्ष...7 रन से जीते कंगारू...सीरीज भी की अपने नाम

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने मैच में भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. (Twitter/ICC)

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने मैच में भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. (Twitter/ICC)

ऋचा घोष ने अपनी पारी के दौरान 19 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए. उन्‍होंने चार चौके और दो छक्‍के भी लगाए लेकिन अंत में ऑस्‍ट्र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत की महिला टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के सामने सात रनों से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. एक वक्‍‍‍त पर ऐसा लग रहा था कि विशाल लक्ष्‍य के सामने भारत की टीम बुरी तरह मैच गंवा देगी लेकिन ऋचा घोष की 210 की स्‍ट्राइकरेट से पारी ने भारत को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा. अंत में मेहमान टीम ने बाजी मारी. इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम ने इस सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज को गंवा दिया है.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. एलिसा पैरी ने 42 गेंदों पर नाबाद 72 रन ठोक दिए. एश्‍ले गार्डनर के बल्‍ले से भी 27 गेंदों पर 42 रन आए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई.

फेल हुए भारतीय गेंदबाज

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ठुकाई की. अंजलि सरवनी और रेनुका सिंह की जमकर ठुकाई हुई. दोनों ने 10 की इकनॉमी से रन पड़वाए. दीपिका शर्मा ने दो विकेट जरूर निकाले लेकिन उन्‍होंने भी अपने चार ओवरों में 35 रन लुटा दिए. 46 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद हीली और गार्डनर के बीच 94 रन की साझेदारी बनी. दीप्ति शर्मा ने गार्डनर को चलता किया. इसके बाद एलिसा पैरी मैदान पर आई. उन्‍होंने तूफानी पारी खेलते हुए 171 की स्‍ट्राइकरेट से सात चौके और चार छक्‍के ठोक दिए. पैरी की घातक बल्‍लेबाजी का भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

भारत की खराब शुरुआत

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारतीय महिला टीम ने महज 49 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. स्‍मृति मंधाना 16 रन बनाकर आउट हुई तो शेफाली वर्मा के बल्‍ले से महज 20 रन आए. जेमिमा रोड्रिग्‍स भी  आठ रन का योगदान ही दे पाई.

मध्‍यक्रम ने संभाली पारी

मध्‍यक्रम में कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 46 रन की अहम पारी खेली. उन्‍होंने देविका वैद्य के साथ मिलकर 72 रनों की अहम साझेदारी बनाई. देविका ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए. रनों की रफ्तार कम होने के कारण भारत को अंत में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. नंबर-6 पर बल्‍लेबाजी के लिए आई ऋचा घोष ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए. दीप्ति शर्मा के बल्‍ले से भी आठ गेंदों पर नाबाद 12 रन आए.

Tags: Ellyse perry, INDW vs AUSW, Richa Ghosh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें